आगरा,राहुल मिलन ।ई.मोबाइल अंतरराष्ट्रीय डायरी समानांतर के तत्वावधान में फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत डॉ. राजेन्द्र मिलन के अज़ल संग्रह ” अज़ल के अतालीक़ ” का लोकार्पण श्रीमती मधु बघेल द्वारा किया गया ।

डॉ.राजेंद्र मिलन ने कहा कि अज़ल सदियों पहले से ही लिखी जारही है, ग़ज़ल आयातित नहीं है बल्कि यह अज़ल का ही रूपांतरण है । डॉ.शशि गुप्ता , सुशील सरित, निशि राज,विनय बंसल,शरद गुप्ता, अशोक अश्रु, राजेश्वरी बघेल, पदमावती पदम , प्रेम सिंह राजावत, प्रकाश गुप्ता बेबाक, वंदना चौहान, दिनेश अगरिया,संजय गुप्ता ,राज कुमार जैन आदि ने काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर समानांतर डायरी की ओर से कविवर राज बहादुर राज एवं कुमार ललित का डायरी में प्रकाशित उनकी श्रेष्ठ रचनाओं पर पुरस्कृत किया गया ।