अनमोल शर्मा जो बहल भिवानी का रहने वाला है उसने ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया है और विश्व रिकॉर्डर बन गया है अनमोल ने मोबाइल की स्टॉप वॉच की लेप को सबसे कम समय में रोक के सबसे छोटा समय रिकॉर्ड करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है । और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है अनमोल शर्मा जो एक विद्यार्थी है जो पढाई के साथ साथ समाज सेवा में काफी नाम कमाया है और कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होने का मौका मिला है

अनमोल काफी समय से अलग अलग जगह जाके और हर तरह के सोशल कार्यों में भाग लेते आ रहे है अनमोल की मेहनत ने और उसके जज्बे ने उसे कई बड़े बड़े हस्तियों से मिलने और उनसे समनित होने का मौका मिला है उसके इस जज्बे ने उसे आज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बना दिया है और अनमोल ने कहा कि उसे ये रिकॉर्ड बना के बहुत साहस और ओर आगे बढ़ने की ओर हिम्मत मिलेगी और वो जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपना नाम दर्ज करवा रहे है अनमोल के पिता जी धर्मपाल शर्मा और माता जी रेखा देवी ने भी अनमोल की इस रिकॉर्ड को देख के खुसी जताई कि आगे भी अनमोल आगे भी इसी तरह नाम बनाता रहे यह आशीर्वाद दिया