अखिल भारतीय राजस्थानी पाठकों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय ओम एक्सप्रेस ऑनलाइन समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल देश के 11राज्यों में टीम के साथ पिछले 8 सालों से निरन्तर समाचार सेवा दे रहा है। इस यज्ञ में आपके सुझाव मार्गदर्शन के साथ छोटा -मोटा योगदान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। समाचार सेवा को आगे बढ़ाने और देश के प्रमुख समाचार पत्रों , न्यूज़ पोर्टल व चैनलों में उचित स्थान दिलवाने में प्रयासरत्त टीम का अथक प्रयास जारी है। ओम एक्सप्रेस नेटवर्क की खबरों को राजस्थान के अलावा अनेक प्रदेशों में प्रमुखता से चलाया जा रहा है। 2014 – 6 जून को मरु नगरी बीकानेर की पुण्य धारा से इसका शुभारंभ किया गया था। विगत 8 सालो में हमारा प्रयास रहा कि हम हमारे समाचारो को आपके अपनो के साथ देश भर के पाठकों तक कैसे पहुचाए। जैसा कि आप जानते हैं ।
बेगर अर्थ के समाचार सेवा को निरंतर जारी रखना बड़ा कठिन काम है। आशा है आपका आशीर्वाद ओर सहयोग हमे हमेशा की तरह आगे भी मिलता रहेगा। आपके प्रतिउत्तर इन्तजार में आपका पत्रकार साथी – ओम दैया।