12 हजार लीटर कच्चा लाहण नष्ट कर 12 भट्टियां तोड़ी

80 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई, 04 केस भी दर्ज किए गए

हनुमानगढ़, 16 फरवरी। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ  बुधवार को आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 12 हजार लीटर कच्ची लाहण नष्ट करते हुए 12 भट्टियां तोड़ी। इस दौरान 80 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी श्री चिमन लाल मीणा के नेतृत्व में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। 

जिला आबकारी अधिकारी श्री चिमन लाल मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने अवैध शराब में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में आबकारी विभाग हनुमानगढ़ के चार आबकारी थानों के प्रभारियों व जाप्ते तथा हनुमानगढ पुलिस के जाप्ते के साथ संयुक्त रूप से गंगागढ, देवूघाट, डबलीराठान में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की गई। इन स्थानों पर अवैध हथकड़ शराब बनाई जा रही थी। कुल 12 कच्ची भट्टियां तोड़ी गई व शराब बनाने की सामग्री नष्ट की गयी। इस दौरान 12 हजार लीटर शराब बनाने का कच्चा लाहण भी नष्ट किया गया।

श्री मीणा ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान शराब निर्माण कर रहे लोग भाग खड़े हुए तथा विभाग द्वारा 80 लीटर हथकड शराब बरामद कर चार लोगों पर 04 मुकदमे दर्ज किये गये। श्री मीणा ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों में डर का माहौल है। जिला कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

You missed