बीकानेरइंस्टीट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आई.ई.ई.ई.) “इंडिया कोविड मूव ऑनलाइन हैकथॉन चैलेंज” आईईईई इंडिया बैंगलोर और हैदराबाद अनुभाग द्वारा आयोजित सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण संयुक्त जरूरतों और समस्याओं के कुछ अभिनव समाधानों को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए ऑनलाइन हैकाथॉन चुनौती में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री ऋतुराज सोनी ने चंडीगढ़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के साथ भाग लिया। उन्होंने एक स्वचालित स्पर्शरहित फ़ूड डिस्पेंसर के निर्माण का विचार प्रस्तुत किया यह स्वचिलित फ़ूड डिस्पेंसर पूरी तरह से तापमान कंट्रोल एवं इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स की प्रणाली पर काम करता है तथा इसके द्वारा पूरी तरह से सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करते हुए हुए कोरोना के कारण संक्रमित व्यक्ति को आराम से खाना दिया जा सकेगा| इस डिस्पेंसर को क्वारंटितन सेण्टर की आपूर्ति के लिए जरूरत अनुसार रखा जा सकता है और सेंसर की मदद से जाना जाएगा की भोजन की आपूर्ति व्यवय्सथति चल रही है या नहीं | ईसीबी के जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवीन शर्मा ने बताया की इस वेबिनार द्वारा आयोजित हैकथॉन में 59 टीमों ने पूरे भारतवर्ष से भाग लिया था | ऋतुराज सोनी के नेतृत्व वाली टीम प्रथम दस स्थान तक पहुंची| ईसीबी के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने बताया की कॉलेज की फैकल्टी निरंतर रूप से इस लॉक डाउन की अवधि में ऑनलाइन वेबिनार के जरिये कोरोना जैसे महामारी के निदान के लिए सहयोग देने में तत्पर है | यह समूचे बीकानेर एवम ईसीबी परिवार के लिए हर्ष का विषय है की आईईईई जैसी प्रमुख संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं में फैकल्टी अपना भरसक योगदान दे रहे है |

ज्ञात रहे की कोविड-19 के आतंक से लड़ने के लिए टीमों को चिकित्सा, जैव प्रौद्योगिकी, बायोमेडिकल, कानून प्रवर्तन और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा पहचानी गई चुनौतियों में से किसी एक को हल करने के लिए सुझाव देने थे | उन सुझावो के आधार पर इस चुनौती से अपेक्षित प्रमुख परिणाम पर एक समाधान तैयार करना था जो वर्तमान वैश्विक आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम हो।

नेर