बीकानेर, 10 मार्च। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान श्री मेघवाल ने हाल ही के बजट में मुख्यमंत्री द्वारा खाजूवाला की जनता को दी गई सौगातों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ गांवों में शिक्षा और चिकित्सा जैसी आधारभूत सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सीमांत क्षेत्रों में नई स्कूलें और चिकित्सा केंद्र खोले गए हैं तथा आवश्यकता के अनुसार इन्हें क्रमोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधि, ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भागीदारी निभाएं और पात्र लोगों को इनका लाभ दिलाने की पहल करें। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक साबित हुई हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्री मेघवाल का स्वागत किया।