एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा संयोजक, मुकेश बोहरा अमन सह-संयोजक मनोनीत

बाड़मेर । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव 03 अप्रैल को देश और दुनिया भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा । जिस कड़ी में थार नगरी बाड़मेर में भी भव्य महोत्सव को लेकर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । 03 अप्रैल के महोत्सव को लेकर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर ने अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा को संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन को सह-संयोजक मनोनीत किया है ।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री पारसमल छाजेड़ ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर त्रि-दिवसीय आयोजन की तैयारियों को गति देने एवं महोत्सव के सफल आयोजन हेतु शुक्रवार को जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से अध्यक्ष एकवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा को संयोजक एवं मुकेश बोहरा अमन को सह-संयोजक मनोनीत किया गया ।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के उपाध्यक्ष बाबुलाल मालू ने बताया कि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए 14 मार्च को रात्रि ठीक 8.00 बजे जैन न्याति नोहरे में जैन बन्धुओं की आम बैठक रखी गई है । जिसमें जैन समाज, बाड़मेर के सभी महानुभाव एवं जैन मण्डलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है ।

महोत्सव समिति के संयोजक एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक अर्थात् महावीर जयंती पर त्रि-दिवसीय महोत्सव 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक भव्यता के साथ आयोजित होगा । जिसमें साधु-साध्वी भगवन्तों के मंगल प्रवचन, जीवदया के कार्यक्रम एवं भव्य व विराट शोभायात्रा सहित जैन धर्म से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगें ।