एस. एन. श्याम / अनमोल कुमार

पटना ।देश के जाने-माने पत्रकार और मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष अवधेश भार्गव को इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में फेडरेशन के दो दिवसीय( 25 से 26 दिसंबर 2021) 134 वीं बैठक में श्री भार्गव का चयन किया गया ।इस बैठक में देश के कुल 10 राज्यों के प्रतिनिधियों की शारीरिक उपस्थिति रही और 8 राज्यों ने वर्चुअल मीटिंग में श्री भार्गव के नाम का प्रस्ताव लाया ।कुल 18 राज्यों ने आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अवधेश भार्गव के नाम पर स्वीकृति की मोहर लगाई। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भार्गव ने बताया कि अगले एक माह में वे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। बैठक में देश के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया ।बैठक में उत्तराखंड के वरीय पत्रकार एवं फेडरेशन के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शंकर दत्त शर्मा ने श्री भार्गव के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की घोषणा की।

फेडरेशन के पदाधिकारी रिंकू यादव, भास्कर दुबे ,(उत्तर प्रदेश) एस एन श्याम अनमोल कुमार और प्रभात कुमार (बिहार) एम के लाल (नोएडा) संजय कुमार जैन एवं संजीव त्यागी( हरियाणा) हरीश गुप्ता, सी एम रोडिया देवेश पंत( राजस्थान) एम पी अग्रवाल (मध्य प्रदेश) देवराज माने हरीश मालवेंकर( महाराष्ट्र) नवनीत जै( दिल्ली) इत्यादि उपस्थित थे । वर्चुअल मीटिंग में पंजाब ,गोवाJJ गुजरात जम्मू कश्मीर एवं छत्तीसगढ़ इत्यादि ने भाग लिया।