– आह्वान में 600 से ज्यादा की रहेगी भागीदारी
– बीटीयु कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने किया उद्धघाटन
-वाईस चांसलर इलेवन ने प्राचार्य इलेवन को आठ विकेट से हराया
बीकानेर।इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में पांच दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ का आगाज बीटीयू कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी के मुख्य आथित्य में हुआ । कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने ईसीबी में नवनिर्मित क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करते हुए छात्र-छात्राओं के विकास व अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद की आवश्यकताओं पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय का प्रयास ये है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बढ़े और हमारे युवा, हमारे खिलाड़ी हर प्रकार के करियर के लिए फिट रहें l कार्यक्रम संयोजक डॉ श्रद्धा परमार व डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आह्वान में क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलीट सहित कुल 20 से अधिक खेलों की प्रतियोगिता हो रही है जिसमें 600 इंजीनियरिंग व प्रबंधन क्षेत्र के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं । ईसीबी प्राचार्य डॉ जय प्रकाश भामु ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें खेल भावना से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। ।
पहले दिन ये रहे विजेता :
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की उद्घाटन के दौरान वाईस चांसलर इलेवन से फैकल्टी सदस्यों तथा प्राचार्य इलेवन की तरफ से स्टाफ सदस्यों का क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसे वाईस चांसलर इलेवन ने आठ विकेट से जीता l विजयी चौका कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने लगाया ।
पहले दिन पुरुष क्रिकेट में मैकेनिकल विभाग, महिला बास्केटबाल में कंप्यूटर विभाग, कबड्डी में इलेक्ट्रिकल विभाग, बैडमिंटन में सिविल विभाग, वोलीबाल में सिविल विभाग ने जीत हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया ।वहीँ एथेलेटिक्स में पुरुष 100 मीटर दौड में योगेन्द्र सिंह, महिला 100 मीटर दौड़ में पूजा बिश्नोई, पुरुष शॉट पूट में कपिल कुमार व महिला शॉट पुट में पूजा विश्नोई ने जीत हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया । क्रियांविति समिति के डॉ देवेंद्र गहलोत व डॉ राकेश पूनिया उद्धघाटन सामारोह की कमान संभाली ।
—