बीकानेर, 10 अक्टूबर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को कोलायत में राजकीय काॅलेज भवन का शिलान्यास किया तथा भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोलायत में सरकारी काॅलेज भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ रूपए व्यय करने की स्वीकृति दी गई है। काॅलेज बन जाने से आस-पास के क्षेत्र के लिए शिक्षा का नवीन अवसर और वातावरण तैयार हो सकेगा।

क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह काॅलेज बड़े शैक्षिक संबल के तौर पर स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से प्रवेश कक्ष, पाॅर्च, कार्यालय कक्ष, कोरीडोर, सीढ़ियां, स्टेज, भूतल पर 6 कक्षा कक्ष तथा प्रथम तल पर प्रयोगशाला कम्प्यूटर प्रयोगशाला, स्टाफ कक्ष सहित विभिन्न निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है। शिक्षा के क्षेत्र में अब तक कोलायत पिछड़ा था लेकिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में की गई इस पहल का लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपने बच्चों को अधिकाधिक शिक्षा दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष बजट में प्रदेश में 50 नए सरकारी काॅलेज खोलने की घोषणा की है। वर्तमान में ये काॅलेज अस्थाई रूप से चल रहे हैं शीघ्र ही सभी काॅलेजों के लिए भवनों का निर्माण प्रारम्भ किया जाएगा। सरपंच देवी सिंह भाटी ने कहा कि राज्य मंत्री के प्रयासों से कपिल सरोवर के सौन्दर्यकरण पर 1 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य मोहल्ले में 56 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल बनवाया गया है तथा मुख्यालय में पेयजल हेतु 3 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।

इस अवसर पर सहायक निदेश काॅलेज शिक्षा राकेश हर्ष ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार नए संकाय और विषय भी प्रारम्भ किए जाएंगे। डूंगर काॅलेज प्राचार्य डाॅ सतीश कौशिक ने कहा कि कोलायत में काॅलेज निर्माण से बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। पीटीईटी प्रभारी डाॅ जी पी सिंह ने हा कि डूंगर काॅलेज ने इस वर्ष पीटीईटी परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभाई है। इस परीक्षा से 21 करोड़ रूपए प्राप्त हुए जिसमें से 16 करोड़ राज्य सरकार को जमा करवाए गए।
मंत्री ने कोलायत की बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए मढ़ रोड़ पर 11 बीघा भूमि आवंटन का पट््टा भी विद्यालय की प्राचार्य को सौंपा। इस अवसर पर कोलायत में स्टेडियम बनाने तथा चिकित्सा व्यवस्थाएं सुधरवाने की मांग भी गई। कार्यक्रम में कोलायत सरपंच देव सिंह भाटी, कोटड़ी सरपंच सुनयना, उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, काॅलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डाॅ राकेश हर्ष, रूपाराम मेघवाल, गुढ़ सरपंच शैतान सिंह सांखला, डा जी पी सिंह, भागीरथ तेतरवाल, तहसीलदार कोलायत हनुमान सिंह देवल, विकास अधिकारी दिनेश भाटी, उपाधीक्षक पुलिस ओम प्रकाश चैधरी, किशोर सिंह, महेन्द्र सेठिया, पूर्णाराम चैहान, महाराज अशोकानंद व बंगनाथ उपस्थित थे।

कोटड़ी विद्यालय में किया नवनिर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण
विधायक निधि कोष से 17.30 लाख रुपए व्यय
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने ग्राम पंचायत कोटड़ी के उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में नवनिर्मित कक्षा कक्ष तथा चारदीवारी का लोकार्पण किया। विधायक निधि कोष से 17.30 लाख रुपए व्यय कर यह निर्माण कार्य करवाया गया है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कोटड़ी में ही राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के सर्वांगीण विकास व खलेकूद गतिविधियों के लिए 2 बीघा भूमि लोकार्पित की। इस भूमि के लिए मैसर्स टाहला राम एंड संस, मैसर्स सम्पत लाल डागा, मैसर्स के जी माइन्स एंड मिनरल्स, जयशंकर माइन्स एंड मिनरल्स, सहित 10 संस्थाओं द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर माइन्स ऐसोशिएशन के पदाधिकारियों ने भाटी का स्वागत किया।

कोटड़ी 33/11 के वी जीएसएस का लोकार्पण
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कोटड़ी में 33 केवी जीएसएस को लोकार्पण किया। इस जीएसएस पर 3.15 मेगावाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसके प्रारम्भ होने से 200 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इस जीएसएस से लगभग 4 किलोमीटर लाइन डाली गई है जिस पर सवा करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं इसके अलावा सिविल वर्क पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। भंवर सिंह भाटी ने कहा कि काफी अर्से से कृषि उपभोक्ता इस जीएसएस की मांग कर रहे थे। इस जीएसएस से किसानों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर कोलायत सरपंच देवीसिंह भाटी, डिस्काॅम के अधिशाषी अभियंता एन के माथुर, फौजी बिशनसिंह भाटी सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—–