-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

-बोस के जीवन से प्रेरणा लें युवा : विनोद कुमार सिंह

बीकानेर, (कविता कंवर राठौड़) एमजीएसयू में सोमवार को कुलपति सचिवालय में शिक्षकों, कार्मिको व विद्यार्थियों द्वारा सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि देकर याद किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित आयोजन में कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह द्वारा अध्यक्षता करते हुये विद्यार्थियों को बोस के जीवन और देशप्रेम की भावना से सीखने की ज़रूरत पर बल दिया गया। कुलपति ने युवा शक्ति का आह्वान करते हुये कहा कि छात्र ही हैं जो अपने ज्ञान और विवेक से देश का भविष्य बदलने की ताकत रखते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ.अनिल कुमार दुलार द्वारा दिया गया। आयोजन में प्रो.सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रो. राजाराम चोयल, डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. प्रगति सोबती, डॉ.संतोष कंवर शेखावत, डॉ. लीला कौर, डॉ. प्रभु दान चारण, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, फौज सिंह, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, डॉ. सुरेन्द्र गोदारा, डॉ. प्रकाश सहारण के अतिरिक्त विद्यार्थी शामिल हुये।

*****