बीकानेर। ओम एक्सप्रेस ( हिंदी मासिक पत्रिका) व न्यूज़ पोर्टल का 6 वार्षिक उत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष समारोह पूर्वक मरु नगरी बीकानेर में 5 जून को सांस्कृतिक संध्या के साथ मनाया जाएगा।

सम्पादक इंजी. नितिन दैया ने बताया कार्यक्रम में पर्सनेलिटी ईयर अवार्ड 2020 ,11 एक्सीलेंस अवॉर्ड, सहयोगियों के सम्मान के साथ 5 वरिष्ठजनों हरिनारायण दैया स्मृति अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।प्रबंधन सम्पादक ओम दैया ने बताया प्रवासी मारवाड़ी मित्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मात्र बीकानेर संभाग की मासिक पत्रिका व न्यूज़ पोर्टल जून 2020 को 7 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है।

होने वाले आयोजन में राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, कोलकाता, गुजरात,बिहार , उत्तरप्रदेश, आदि स्थानों पर वर्षों से प्रवास कर रहे मित्रो को निमंत्रण दिया जाएगा। बतादे ओम एक्सप्रेस का पहला पर्सनेलिटी 2015 अवार्ड बीकानेर के समाज सेवी व उधमी डॉ नरेश गोयल को 2016 का जोधपुर की सुश्री पार्वती जांगिड़ को 2017 में भारत स्काउट गाइड की उपाध्यक्षा श्रीमती विमला डुकवाल बीकानेर को 2018 का अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम विरिष्ठ पत्रकार ईश मधु तलवार जयपुर को 2019 में वरिष्ठ पत्रकार विशिष्ट शर्मा जयपुर को प्रदान किया गया था। इस वर्ष 2020 की घोषणा शीघ्र करदी जाएगी।