OmExpress News / जयपुर / ओम एक्सप्रेस मासिक पत्रिका के जयपुर स्थित कार्यालय में वर्ष 2021 के केलेंडर का विमोचन रविवार दोपहर 2: 15 मिनट पर किया जाएगा। पत्रकार ओम दैया ने बताया इस अवसर राजनीति, समाज सेवा,वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा उधोग जगत से जुड़े लोगों आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया की प्रवासी राजस्थानी मित्रों लोकप्रिय हिंदी मासिक पत्रिका के बढ़ते कदम के चलते राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में ऑन लाइन ई-पेपर भी शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही हमारे यहां जल्द ही प्रिंन्टिग ओर कम्पयूटर डिज़ाइन का कार्य अनुभवी लोगो से करवाया जाएगा।
इसके साथ ही ओम एक्सप्रेस इवेन्ट मैनेजमेंट टीम द्वारा बीकानेर-जयपुर-जोधपुर-उदयपुर में इवेंट्स का कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्राहकों अच्छी सेवा देना ही हमारा उद्देश्य रहेगा। प्रवासी उधोग जगत स्वस्थ्य एवं शिक्षा के से जुड़े लोगों को एक्सपर्ट लोगो द्वारा निःशुल्क एडवाजरी उपल्बध करवाई जाएगी। इसके साथ हमारा प्रयास रहेगा आप को प्रोपर्टी खरीदने ओर बेचने के लिए राजस्थान के प्रमुख शहरों में सहयोग करेंगे।
पिछले 7 सालों से हमने आपकी आवाज़ सभी राजस्थानी मित्रों और शासन-प्रशासन को पहुंचाने में अथक प्रयास किया है। आगे भी हमारी टीम का प्रयास रहेगा आपकी बात आपके अपनो तक कम खर्च में 11 राज्यों में पहुचाएंगे। आपका स्नेह आशीर्वाद ओम एक्सप्रेस की टीम को हमेशा मिलता रहा है। आगे भी आपका सहयोग हमे हमेशा की तरह मिलता रहेगा।2014 से लगातार हमने अन्य प्रदेश समाचार पत्रों में राजस्थान की खबरों को स्थान दिलवाले में कामयाबी हासिल की है। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा हम आपकी बात आपके लोगो ओर समस्याओं संबंधित लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।