

जयपुर । कला मंज़र सोसायटी के नव निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों का सम्मान व स्नहे मिलन समारोह आयोजित किया गया। संस्था की महासचिव मीनाक्षी माथुर ने बताया कि संरक्षक मंडल, सलाहकार मंडल का पहली बार गठन किया गया है व मानद सदस्य भी मनोनीत किये गये हैं एवं कई नये सदस्य भी कला मंज़र से जुड़े हैं । इसके साथ ही इस बार युवा कलाकारों को भी कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है।
इसी संदर्भ में रविवार को सभी सदस्यों का आयोजन रखा गया जिसमें कला मंज़र से जुड़े कलाकारों व कला मंज़र बैंड ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां दीं। संरक्षक मंडल में
उषा श्री, अलका राव, शारदा कृष्णा, वीना चौहान,शिहान राधे गोविंद माथुर, अरुण शर्मा, सत्यप्रकाश माथुर एवं विजय मिश्र दानिश को, सलाहकार मंडल में डॉ शीताभ शर्मा, शिवानी जयपुर, सीमा हिंगोनिया, संजय दत्त माथुर, रुचि भार्गव नरूला, लोकेश माथुर, मीनू भसीन को, मानद सदस्य में
पद्मश्री सम्मान से सुशोभित तिलक गितई, डॉ प्रेम दवे, प. हरिदत्त कल्ला, डॉ अमला बत्रा, रेशमा खान, पूजा उपाध्याय,डॉ नीलम बाफना, नूतन गुप्ता, प्रतिमा पटनायक, नीलम शर्मा , गायिका शिखा माथुर, लक्ष्मी अशोक, दीपक कालरा, रेणु वशिष्ठ एवं अशोक लोढ़ा, प्रबन्धकीय कार्यकारिणी के सदस्य में शोभा सक्सेना (अध्यक्ष), मीनाक्षी माथुर (महासचिव), उमेश कुमार शर्मा ( कोषाध्यक्ष), शिहान राधेगोविंद माथुर, सत्यप्रकाश माथुर, रीटा बेनी माथुर, राधा माथुर, पारुल माथुर, संगीता माथुर, मुकेश माथुर, लवलीना माथुर को, साधारण सभा कार्यकारिणी सदस्य पूनम माथुर, रजनी सिंह, रमेश शर्मा, सुनीता बिश्नोला, दीपक दासोदिया,
अनिता माथुर, नीरू जैन, डॉ अर्चना माथुर, मीरा श्रीवास्तव, शीलवन्त कौर, इक़बाल खान, अक्षय मौर्य, ताशु मीना, मेघा चौहान, राशिका शर्मा, शत्रुंजय सिंह, वंदना पांडे, सीमा कावन्त, उर्वशी चौधरी, मुखर कविता, विदित माथुर, हर्ष शर्मा, तरुण सैन, आकांक्षा जांगिड़, मीनू गुर्जर, कविता आर्य एवं दीप्ति चित्तौरा को मनोनीत किया गया है ।