

बीकानेर, 12 मई। (ओम एक्सप्रेस ) 534वें नगर स्थापना दिवस के अवसर पर थार विरासत एवं राजस्थानी साफा-पाग-पगड़ी, कला संस्कृति संस्थान द्वारा दो दिवसीय चंदा प्रदर्शनी का शुभारंभ जूम-एप के माध्यम से किया गया। यह आयोजन संस्कृतिकर्मी शिवशंकर भदाणी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी के पहले दिन की शुरुआत की अध्यक्षता रोट्रेक्ट क्लब के सचिव विवेक बिस्सा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास निरंतर होने चाहिए। यह एक अच्छी सोच है। ई-तकनीक के माध्यम से डॉ. फारूक चौहान, हिमांशु, सुमित, आशीष, श्रीमती मीना सहित काफी लोगों ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे इतिहास और वर्तमान का झरोखा बताया।
चंदा प्रदर्शनी का अनौपचारिक शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ कवि-कथाकार कमल रंगा ने कहा कि चंदा प्रदर्शनी हमारी लोक-परम्परा का प्रतीक है। इसका कारण यह है कि चंदों पर नगर का इतिहास, इसका वैभव एवं सम-सामयिक विषयों पर चित्र उकेरे जाते हैं। साथ ही सामाजिक बुराइयों से संबंधित प्रेरक संदेश भी अंकित किये जाकर नगरवासियों को जागरूक करने का महताऊ कार्य किया जाता है। वर्तमान दौर में कोरोना को लेकर भी चंदों पर प्रेरणादायक बचाव और उपाय के संदेश अंकित किए गए हैं। इस तरह चंदों के माध्यम से खासतौर से नई पीढ़ी अपने इतिहास और वैभव से रूबरू होती ही है, उसकी सम-सामयिक विषयों पर भी पकड़ मजबूत होती है। इस प्रकार चंदा प्रदर्शनी एक सकारात्मक पहल है। संस्थान की ओर से किया गया यह नवाचार एक सराहनीय कदम है।


दो दिवसीय कलात्मक चंदा प्रदर्शनी के पहले दिन अनेक जागरूक शहरवासियों ने जूम-एप के माध्यम से जुड़कर विभन्न प्रकार के रंग-बिरंगे व कलात्मक चंदे जिन पर अनेक प्रेरणादायक संदेश उकेरे गए हैं, उन्हें देखा और सराहा। पुरोहित ने बताया कि यह प्रदर्शनी कल 13 मई को भी जूम-एप से जुड़कर दोपहर 12:00 बजे से 12:40 तक देखी जा सकती है। प्रदर्शनी से जुडऩे की मीटिंग आईडी :- 7838509276 व पासवर्ड : F&68UB है।
