सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार आगरा पहुंचे फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरन उन्होंने किसान बिल को हितेषी बिल बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया और इस बिल के प्रति लोगों को जागरूक बनाने व इसके फायदे से रूबरू कराने के लिए अभियान चलाने की बात कही।

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी दलों द्वारा इस बिल का विरोध किए जाने पर उन्हें आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि मोदी सरकार द्वारा किसान हित में जो बिल लाया गया है उस पर कांग्रेस पार्टी ओछी राजनीति कर रही है। जिस पार्टी की अंतिम सांसे चल रही हो और जो इस समय वेंटिलेटर पर हो वो पार्टी इस बिल पर का दुष्प्रचार करके किसानों में भ्रम डालने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में यह बिल लाया गया तो उस समय कांग्रेस पार्टी के साथ साथ अन्य विपक्षी दल हाउस से बाहर आ गए थे। उन्होंने हाउस में न ही इस बिल को सुना और न ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बल्कि इस बिल से मोदी सरकार को फायदा मिलने पर सिर्फ एक स्वर में इस बिल के विरोध में उतर आए।

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा इंडिया गेट पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य आजादी के बाद का सबसे घृणित कार्य था। किसान जिसे हम अन्नदाता कहते हैं वह इस ट्रैक्टर के माध्यम से ही अपनी खेती करता है तो वहीं इसी ट्रैक्टर से प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी कैसे किसान हितेषी हो सकती है।

सांसद राजकुमार चाहर का पंजाब में एनडीए से अकाली दल के अलग होने पर कहना था कि जब प्रकाश सिंह बादल से यह गठबंधन हुआ था तो उन्होंने साफ कहा था कि भाजपा और अकाली दल उंगली का नाखून और मांस है जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर कोई भी चीज एक दूसरे से अलग होती है उससे सिर्फ नुकसान होगा लेकिन इस बिल के आने के कुछ दिनों पहले ही अकाली दल के मंत्री ने एनडीए से इस्तीफा दिया। जबकि उन्होंने ही कहा था कि मोदी सरकार के इस किसान दिल से किसानों को फायदा पहुंचेगा। इसमें उनका निजी स्वार्थ था इसीलिए उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया।

हाथरस में एक दलित युवती के हुई दरिंदगी के पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि बेटी किसी की भी हो बेटी बेटी होती है। अगर बेटी के साथ कुछ गलत होता है तो उसके परिवार के साथ साथ समाज को भी नुकसान हैं। हाथरस की बेटी के साथ जो हुआ वह वास्तव में गलत था लेकिन इस घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत फैसले कर कुछ ठोस कदम उठाए। जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती उन्हें निलंबित भी किया गया, साथ ही परिवार की पूरी तरह से मदद करने का भी आश्वासन दिया गया है।