राजेंद्र नामदेव ब्यूरो चीफ ,

बारां, 18 जनवरी। खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत तेल फेक्ट्री क्षेत्र बारां में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक पानाचंद मेघवाल, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा एवं उप सभापति नगर परिषद नरेश गोयल भी मौजूद रहे।
खान व गोपालन मंत्री ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तेल फेक्ट्री क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के लगभग 40 हजार लोगों को घर के समीप ही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया गया है जिसका जन-जन को लाभ प्राप्त हो रहा है जिले में कोरोना महामारी के तहत राजकीय अस्पताल बारां सहित समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर आधारभूत सेवाओं के साथ चिकित्सकीय उपकरण एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि तेल फेक्ट्री क्षेत्र में आबादी के विस्तार को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात जनहित में प्रदान की गई है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य स्तर से तेल फेक्ट्री क्षेत्र बारां में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन की स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसके तहत क्षेत्र में उक्त स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ हुआ है। क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा आमजन को ओपीडी सेवा के साथ निशुल्क दवा, निशुल्क जांच, कोविड टीकाकरण, कोविड सेम्पल, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, परिवार कल्याण सेवाएं, साप्ताहिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं, स्वास्थ्य परामर्श, योगा सत्र आयोजन आदि सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यनाराण शर्मा, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, बीसीएमओ डॉ. अरविंद नागर, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. राजश्री जोशी, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. राकेश सिंह, डीपीएम एनयूएचएम राकेश नागर, डॉ. राजेश बिरथरिया, ब्रह्मदेव गौतम, मेल नर्स पवन चौरसिया, सीएचए, आशा सहयोगिनी मौजूद थे।