राजस्थान ( पाली ) सादड़ी ।गोडवाड माली समाज सादड़ी के सुरेश कुमार गोयल कोरोना जेसी महामारी मे रक्तदान की सेवा दे रहे हे, सादड़ी में ब्लेड बेंक न होने से कापी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे सादड़ी की रक्तदान टीम को सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में ब्लड की व्यवस्था करवाने मे आगे रहते हे गोयल ने बताया कि रक्तदान से बडी कोई सेवा नहीं हे हम दिन ओर रात अपना समय निकाल कर गरीबों की सेवा में लगे रहते हे पिछले 2 साल मे एक हजार यूनिट रक्तदान करा सुके हे सादड़ी के सुरेश गोयल मानव जीवन सेवा से बडी कोई सेवा नहीं हे गरीब परिवार वह डीलेवरी पेशेन्ट महीलाओं के लिए दिन रात सेवा मे लगे रहते हे सादड़ी के रक्तदान महादान टीम सुरेश कुमार गोयल ने कहा कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हे समय पर ब्लेड की व्यवस्था न होने के कारण । सुरेश गोयल ने कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा महादान हे ।