

पटना ,अनमोल कुमार।
अक्टूबर को मॉडल मोना रॉय को अपराधियों ने घर के पास गोली मार दी उसके बाद एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई स्पाइनल कॉर्ड में गोली लगनेबाद काफी प्रॉब्लम हो गया था और डॉक्टर ने काफी बचाने की कोशिश की लेकिन आज उसकी मौत हो गई मॉडल को उसकी बेटी के सामने ही गोली मारी गई थी जब वह मंदिर से पूजा कर घर लौटी फिलहाल इस पूरे मामले में पटना पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और लेकिन अभी तकउसके हाथ खाली हैं पटना पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच पता चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा मॉडल मोना राय के घर पर सन्नाटा है
