राजकोट,हेम शर्मा । राजकोट में देश और विश्व का पहला गो आधारित वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन और प्रदर्शनी गो टेक एक्सपो 2023 गो उद्यमिता विकास के नए संदेश के साथ सम्पन्न हुआ। पांच दिन के इस एक्सपो में देश विदेश से आए हजारों लोगों ने शिरकत की। गो उद्यमिता, गो संवर्द्धन और विकास से जुड़े वैज्ञानिक, संस्थान, विशेषज्ञ और सरकारी संस्थानों, भारत सरकार, राज्य सरकार के मंत्रियों, संत जनों ने देशी गाय की महत्ता का विभिन्न दृष्टियों से व्याख्यान किया। इस एक्सपो के दौरान जीसीसीआई ने कई नीतिगत निर्णयों जिसमें गो इंटरप्रनयोनिशिप और पंचगव्य आधारित उद्योगों का 55 से ज्यादा कंपनियों के साथ एमओयू किए गए। वहीं 30 अंतर्राष्ट्रीय विवि के साथ गो ज्ञान, विज्ञान के अध्ययन को लेकर एमओयू किए गए। गो ज्ञान से संबद्ध विभिन्न विषयों पर 9 सेमिनार आयोजित किए गए। गो आधारित उत्पाद, पंचगव्य, गोबर खाद, गोमूत्र कीट नियंत्रक, गोबर आधारित ऊर्जा, जैविक खेती और इनसे जुड़ी तकनीक, नवाचार और गाय का जैविक और आध्यात्मिक महत्ता पर नए अनुसंधान प्रमाणों के साथ उद्यमियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एक्सपो में दो सौ के करीब विभिन्न कंपनियों की स्टाल्स लगी। हजारों उत्पादों,विभिन्न तरह की तकनीकों और गो उद्यमिता ज्ञान का देशवासियों के बीच आदान प्रदान हुआ। देश के 16 राज्यों के प्रतिनिधियों ने इस एक्सपो में भाग लिया। एक्सपो में भारत सरकार और कई राज्य सरकारों के मंत्रियों, गो सेवा आयोग के अध्यक्षों, गो विज्ञान वि वि, गो संवर्द्धन में लगी संस्थाओं और गोशाला प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।