चंडीगढ़। कभी आपसी विवाद को लेकर 11 दंपती जिस थाने पहुंचे थे, वही पर एक दूसरे को माला पहना करवाचौथ मनाया।लोग पुलिस की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं। यह पहल चंडीगढ़ पुलिस ने की है। दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित महिला पुलिस थाने में घरेलू उत्पीड़न के मामलों में समझौता होने के बाद 11 दंपतियों ने एक- दूसरे के गले में फूलों की माला पहनाकर करवाचौथ मनाया। इस मौके पर महिला पुलिस स्टेशन की टीम ने इन सभी दंपतियों को शगुन, लाल दुपट्टा देकर एक-साथ मिल-जुल कर रहने का संदेश दिया। करवाचौथ के अवसर पर सेक्टर-17 स्थित महिला पुलिस थाने में चंडीगढ़ पुलिस विभाग की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में ऐसे 11 दंपतियों ने भाग लिया, जिनका आपस में लड़ाई-झगड़े, दहेज समेत अन्य उत्पीड़न की शिकायत थाने में दी गई थी। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने इन सभी का आपसी समझौता करवा दिया था। इन सभी जोड़ों को पुलिस ने इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।इसके बाद इन सभी दंपतियों ने आपस में एक दूसरे को फूलों की माला पहनाकर करवाचौथ मनाया। इसके अलावा पुलिस ने सभी को शुभ करवाचौथ का लाल दुपट्टा और उपहार दिए। इस आयोजन के दौरान वुमन एंड चाइल्ड सपोर्ट यूनिट के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क, इंस्पेक्टर परवेश शर्मा के अलावा फैमिली वेलफेयर सोसाइटी की उपप्रधान किरण सिंह व अन्य महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं।_