रिपोर्ट – अनमोल कुमार
भारत के आधुनिक युग के भगीरथ कर जाने वाले राजेंद्र सिंह का जन्म 19 59 मे उत्तर प्रदेश के भागवत जिले में हुआ था
मनोसामाजिक आजा के लिए 28 साल की उम्र में सरकारी नौकरी छोड़ थी ।अलवर में 1975 में तरुण भारत संघ का गठन किया ।
एमपी नर्स हिंदी माध्यम से जल संरक्षण के लिए 8000 से ज्यादा तलाब बनाने में मदद की गई । राजस्थान के 1000 गांव में पानी की आपूर्ति आल्हा की पांच नदियों को पुनर्जीवित किया । सामुदायिक नेतृत्व के लिए उन्होंने 2001 में रेमन मैग्सेसे अभी सो 15 में स्टॉकहोम वाटर 8 साल की बच्ची प्राइस प्राप्त किया ।