जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)। मां का श्राद्धभोज न कर छह सौ गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर राजीव कुमार ने जमुई जिले के सिमुलतला क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। राजीव मूलरूप से सिमुलतला के लोहिया चौक निवासी सेवानिवृत्त डाक कर्मी श्याम वर्णवाल के पुत्र हैं और फिलवक्त कृषि अनुमंडल अधिकारी के रूप में पटना में तैनात हैं।राजीव की मां चिता देवी का 27 मार्च को मुम्बई में इलाज के दौरान निधन हो गया था।मां की मौत के बाद राजीव श्राद्धभोज की स्थान पर खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया था।राजीव ने बताया कि मां की इच्छा पूरा किया हूं।भोज में खर्च होने वाली राशि से खाद्य सामग्री की खरीदारी कर उसे गरीब व असहाय लोगों को घर तक पहुंचाया गया।मंगलवार को राजीव ने खुद से आटा, चावल,तेल,मसाला,आलू, चूड़ा,मुड़ी,नमक आदि बैग बनाया और वितरित करवाया। गरीब परिवार सहायता स्वरूप खाद्य सामग्री पाकर काफी खुश नजर आए।