उन्होंने डॉ जैन को कहा कि बैठक आयोजित कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुढ़ा की महिला नर्स को कोलायत अस्पताल में लगाने को कहा। साथ ही शीघ्र ही एक्स रे मशीन भी लगवा दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि एक्स रे मशीन की वैकल्पिक व्यवस्था गजनेर सीएससी से की जाए।
गांव कोटडी में पेयजल की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने गजनेर लिफ्ट प्रोजेक्ट से 15 दिन में एक ही दिन पानी मिलने की बात कही। इस पर जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को पेयजल व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए और कहा कि गांव की पेयजल टंकी में 4 दिन से पानी
दिया जाए ।
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा गांव में बिजली के ढीले तारों की समस्या से अवगत करवाए जाने पर बिजली विभाग के अभियंता को पूरी ग्राम पंचायत के गांवों में बिजली संबंधित शिकायतों को चिन्हित करने के निर्देश दिए और कहा कि वे इसके लिए जनसुनवाई करें ताकि फीडबैक मिल सके । साथ ही उन्होंने बिजली की खराब हो चुकी केबल को बदलने और ढीले तारों को कसवाने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा में स्वीकृत कार्य और उस पर नियोजित श्रमिकों को नाकाफी बताया और विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा में रोजगार दिया जाए। जिला कलेक्टर ने कोटडी में खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन करने के निर्देश तहसीलदार को दिए और कोटडी की सरकारी स्कूल में वैकल्पिक रूप से कंप्यूटर शिक्षक लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसीलदार को ग्रामीणों के सीमा ज्ञान के प्रकरणों तथा सर्व समाज हेतु श्मशान भूमि आवंटन के निर्देश दिए। इस अवसर पर कोटडी सरपंच सुनैना चैहान ,पूर्व जिला प्रमुख पूर्णाराम चैहान , उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर , तहसीलदार हनुमान दान देवल सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद रहे।