बीकानेर। जैन महिला मण्डल द्वारा गोपेश्वर बस्ती स्थित दिव्यांग सेवा संस्थान में बच्चों की जरूरत के अनुसार प्रोजेक्टर, दो अलमारी, चप्पलें एवं ज्यूस व मेहन्दी-कोण वितरित किए गए। मण्डल संयोजिका प्रीति डागा ने बताया कि जरुरतमंद को दी गई सेवा ही श्रेष्ठ होती है। संचालक जेठाराम ने बताया कि जैन महिला मंडल की महिलाओं ने बच्चों के साथ गेम खेले और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में ममता रांका, प्रेम नौलखा, कंचन छल्लाणी एवं मीना दस्साणी सहित अनेक महिलाओं की सहभागिता रही।