जोधपुर ( महेंद्र भाटी )। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आगे सभी ठेकेदार एकत्रित हुए और 2013 के भुगतान के संबंध में जोधपुर प्राधिकरण के आगे ठेकेदार संघ के पदाधिकारी व ठेकेदार साथी सभी एक साथ बैठे हुए और यह निर्णय लिया गया जयपुर चलने का मुख्यमंत्री महोदय से मांग की जाए 2013 का पुराना भुगतान सामुदायिक भवन शमशान सरकारी स्कूल अन्य विकास कार्य जो भी करवाए गए थे उनका सभी ठेकेदारों को भुगतान कराने की मांग करते हैं और सभी ठेकेदारों का एक्स्ट्रा ऐक्सेस पुरानी एसओपी के व पुराने नियमों के तहत करवाने की मांग करते हैं सुबह मुख्यमंत्री महोदय से सभी ठेकेदार भाई मिलेंगे और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराएंगे ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण बस्तवा साथ में जगदीश जी पवार नरेंद्र सोलंकी कालू जी सांखला जावेद गोरी प्रवीण गहलोत शिवदान सिंह भाटी रवि परिहार लोकेश जांगिड़ मोहित गहलोत प्रताप सिंह देवड़ा अमर सिंह सुरेंद्र सिंह दीपक सिंह डाबला वह अन्य सभी ठेकेदार बंधु साथ में थे।