झुंझनू,(दिनेश “अधिकारी”)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषन में श्रमिकों के कल्याण एवं बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु माह मई, 2022 में विषेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान की कमान न्यायधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू श्रीमती दीक्षा सूद संभालेंगी।
सचिव,न्यायधीश श्रीमती सूद ने बताया कि अभियान में श्रमिको के कल्याण, बाल श्रमिकों के पुनर्वास एवं स्कूली षिक्षा से जोड़ने के क्रम में में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग के साथ मीटिंग कर श्रमिकों के कल्याण के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए । इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ईंट-भट्ठो, स्टोन क्रेषर, मनरेगा आदि स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के कल्याण एवं उन्हें राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में श्रमिकों के संबंध में संचालित स्कीमों से जोड़ने हेतु टीम का गठन किया गया है। टीम में पुलिस विभाग, श्रम कल्याण विभाग, मनरेगा विभाग, समाज कल्याण विभाग, षिक्षिक रोजगार केन्द्र प्रबंधक एन.जी.ओ. एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं की ओर से पैनल अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहे । सभी सदस्य श्रम विभाग द्वारा प्रदान की गयी निरीक्षण स्थलों की सूची के अनुसार निरीक्षण करेंगी तथा निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा यह सुनिष्चित किया जावेगा कि सभी श्रमिक उन परिस्थितियों में कार्य कर रहे हों जिनसे उनके मूल अधिकारों का हनन ना हो, ऐसे निरीक्षण स्थलों पर कोई बाल श्रमिक कार्यरत है अथवा नहीं यदि बाल श्रमिक कार्यरत है तो उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना, श्रमिकों हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों के तहत उन्हें लाभ प्रदान करने की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। उक्त अभियान का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीक्षा सूद के निर्देषन में किया जावेगा।