– कर्फ्यू क्षेत्र में खादय सामग्री की सप्लाई नही

– लोग घरों में बंद
झुंझुनूं 24 मार्च ।(ओम स्वामी) जहा एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्फ्यू प्रभावी क्षेत्र में लोगो को भूखा नही सोने की दुहाई दे रहे हैं। वही झुंझुनूं प्रदेश का पहला जिला है जहा छ रोज से कर्फ्यू जारी है। प्राप्त खबरो के अनुसार कर्फ्यू के दौरान आमजन घरो में कैद है। वही कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र ईमाम नगर बाकरा मोड़ क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। पिछले 6 रोज से इस क्षेत्र में किराने की दुकानें, सब्जी की दुकानें नही खुलने के कारण आमजन के सामने भारी परेशानी खड़ी हो चुकी है। दुग्ध की भी भारी परेशानी खड़ी हो चुकी है।

लोगो के घरों में राशन की बड़ी दिक्कत आ रही है। वही जिला प्रसाशन के जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान नही दे रहे हैं। इसी तरह दैनिक मजदूरी कर पेट पालने वाले मजदूरों के सामने भी रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों के सामने भूख का संकट खड़ा हो गया है। शहर की सामाजिक महिला कार्यकर्ता अरुणा सिहाग ने झुग्गी झोपड़ी का दौरा करने के बाद बताया कि गरीब मजदूरों के सामने खाने का टोटा पड़ गया है। जिला प्रशासन इस और ध्यान नही दे रहा है। जो कि एक बड़ी चिंताजनक बात है। उन्होंने जिला प्रशासन से गरीब मजदूरों की सूद लेने की मांग की है। साथ ही भामाशाहो से भी जो ऐसी बस्तियों में पहुचकर खाने पीने की व्यवस्था करे। गौरतलब है कि जिला प्रशासन केवल अखबारी बयान बाजी कर झूठी वाही वाही लूट रहा है। जबकि धरातल पर आमजन को भारी परेशानी व खाने का टोटा सामने दिखाई दे रहा है। प्रभावित लोगो ने राज्य के मुख्यमंत्री से प्रभावित क्षेत्रों में राशन दुग्ध सप्लाई की मांग कर राहत पहुंचाने का अनुरोध किया है।