जयपुर.मुख्यमंत्री ने विधानसभा में चुनावी बजट पेश किया सभी वर्गों को कुछ ना कुछ दिया परन्तु हम वेडिंग इंडस्ट्रीज़ को उम्मीद थी कि इस बजट में हमारे व्यवसाय को उधोग का दर्जा देना राजस्थान के 33 ज़िलों मे टैट नगर बसाने की घोषणा व किसान क्रेडिट कार्ड की तरह सेवा क्रेडिट कार्ड की घोषणा नहीं करना हमारे लिए निराशाजनक रहा है हम देश के दस फ़ीसदी लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

राजस्थान डेस्टिनेशन वैडिंग का हब है आल सेलिब्रिटी व उधोगपति राजस्थान में ही शादियाँ करते हैं।


डॉ रवि जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष
(आल इंडिया टैट डेकोरेटर वेलफ़ेयर एसोसिएशन )