बिहार(सुपौल)-ओमएक्सप्रेस ब्यूरों-रविवार को डीएम महेन्द्र कुमार एवं एसपी मनोज कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविधालय में बने कोरोनटाइन सेंटर का जायजा लिया। मालूम हो कि शनिवार को विज्ञान महा विद्यालय त्रिवेणीगंज में बने कोरेनटाइन सेंटर में रह रहे लगभग 130 प्रवासी मजदूरों ने सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ जमकर शासन व प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय कैम्पस पहुंच हंगामा मचाया था जिसकी जानकारी मिलने पर सुपौल डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार ने रविवार को विज्ञान महाविद्यालय त्रिवेणीगंज पहुंच कर रह रहे प्रवासी मजदूरों की समस्या को लगभग घंटे भर सुने और हरसंभव निदान करने का आश्वासन दिया। वही डीएम महेन्द्र यादव ने कहा की कल यहां पर कुछ समस्याएं हो गई थी जिसको लेकर आज यहां आए है यहां पहुचकर रह रहे प्रवसी लोगों से उनकी समस्याओं को जाना हर सम्भव निदान का भरोसा दिलाया साथ ही सभी लोगों ने खुद को अनुशासित रहने का विश्वास दिलाया है। गौरतलब हो कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे आक्रोशित प्रवाशी मजदूरों ने सही खाना नहीं मिलने का शिकायत की है।

क्वारंटाइन में रह रहे मजदूरों का कहना है कि यहां उन्हें घटिया खाना दिया जाता है। आखिर हम लोग भी मानव हैं तो मनुष्य की तरह खाना दिया जाना चाहिए। एकदम जानवरों की तरह खाना दिया जाता है। कभी भी किसी पदाधिकारी ने आकर चेक करना भी जरूरी नहीं समझा है। कहा कि अमूमन उन्हें भात व दाल दिया जाता है वह भी बिल्कुल ही घटिया किस्म का। सुबह में नाश्ता सड़ा चूड़ा मूढ़ी दिया जाता और उसमें नमक के सिवाय कुछ नहीं रहता है। इस खाना से कोरोना में इम्युनिटी बढ़ाने का बात मजाक है।

You missed