मुम्बई।1अक्टूबर को योग गुरु राधेश्याम जयसवार और द ह्यूमन योगा फाउंडेशन वर्ली की टीम पिछले दो-तीन सालों से नेहरू युवा केंद्र में निस्वार्थ भावना से सेवा कर रही है इस के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से श्रीमती डॉक्टर कविता श्रीवास्तव जीने आजादी के अमृत महोत्सव तथा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का समापन हुआ उस के दूसरे दिन योग गुरु राधेश्याम और और उनकी टीम को श्रीमती डॉक्टर कविता श्रीवास्तव ने अमृत महोत्सव कि प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर योग गुरु राधेश्याम को डॉ कविता श्रीवास्तव ने सम्मानित किया । संजय योगा टीचर और सुयोध योगा टीचर प्रमाण पत्र और ट्रॉफी ग्रहण करके खूब आनंदित हुए।