रिपोर्ट – भवानी पुरोहित
बीकानेर। डॉक्टर सुभाष भास्कर ज्वाइंट केयर एंड फिजियो क्लिनिक का उद्घाटन श्रीलाल गुरु जी एवं शिवरतन पुरोहित द्वारा फीता खोलकर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री जयचंद लाल सुखानी एवं मुख्य अतिथि श्रावक सोहन लाल झाबक थे। शहर के विशेष डॉक्टर एवं गणमान्य महानुभाव ने पधार कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया सुखानी साहब ने बताया कि हर इलाज दवाइयों से नहीं होता है जहां दवाइयों की पहुंच खत्म होती है वहीं से फिजियोथेरेपी इलाज शुरू होकर रोगी को रोग मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है जिसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य का आवागमन हुआ विशिष्ट डॉक्टर विपिन आनंद डॉ दिनेश अग्रवाल ऑर्थो एमएस डॉ विशाल मलिक दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशा दूजारी विक्की चड्ढा समाजसेवी प्रवीण पाठक प्रवीण सुखानी राहुल गुलगुलिया रमेश जोशी पूर्व पार्षद समाजसेवी मंजू देवी गुलगुलिया पार्षद पारस मारू आदि अनेक महानुभव उपस्थित रहे अंत में समाजसेवी राहुल गुल गुलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं अपना स्थान लोक सेवा हेतु अर्पण कर आनंद की अनुभूति प्राप्त की गौतम प्रसादी के पश्चात मरीजों को लाभ प्रदान किया गया ।