-पहला प्रवासी श्रमिक निकला कोरोना पॉजिटिव

-मचा हड़कंप प्रशासन और चिकित्सा टीम पहुंची मौके पर

-प्रभावित क्षेत्र को प्रशासन और पुलिस ने किया जीरो मोबिलिटी घोषित

पुष्कर -अजमेर (अनिल सर)

तीर्थ नगरी पुष्कर में अब प्रवासी श्रमिक के कोरोना संकमण का पहला मामला आया सामने से कोरोना सक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि बिहार से आये प्रवासी श्रमिक का कल अजमेर के रेलवे स्टेशन पर सेम्पल लिया गया था ,दो साथियों का सेम्पल लिया जिसमे एक पॉजिटिव और एक नेगिटिव निकला सेम्पल देने के बाद कोरोना संक्रमित का फोन भी बन्द होने से पुष्कर अस्प्ताल टीम को पता लगाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तथा देवनगर रोड पर स्थित सवेश्वर कालोंनी में एक किराए के मकान पर कई प्रवासियों श्रमिको के साथ कोरोना संक्रमित कल से रह रहा था चिकित्सा टीम ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर
कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए अजमेर भेज दिया वहीपूरे क्षेत्र को तुरन्त सेनेटाइजर करवाया गया। एसडीएम दिलीप सिंह राठोड़ ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में बेरिकेटिंग के निर्देश दिए गए है । सीआई राजेश मीणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है ।