– 6 नामजद आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

बिहार(सुपौल)-कोशी ब्यूरों-जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड 4 स्थित रत्नसार गांव में बीते शनिवार को 60 वर्षीय भोली यादव हत्या कांड में एक आरोपी को पुलिस द्वारा घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बांकी 6 नामजद आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है ।राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि से ने बताया कि मृतक के पुत्र प्रकाश यादव द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 180/20 दर्ज कर घटना के दिन ही रविवार की शाम में एक नामजद अभियुक्त युगेश्वर झा को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है, बांकी अन्य नामजद आरोपी का गिरफ्तारी के लिए जगह जगह विशेष छापामारी किया जा रहा है, जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा ।

मालूम हो कि देर बीते शनिवार की रात शौच के लिए घर से निकले भोली यादव की हत्या कर बदमाशों ने पानी में डाले गए पटुआ के नीचे दबा दिया था, मृतक भोली यादव (60) का शव रस्सी से बंधा हुआ था। परिजनों ने बताया कि शौच के लिए गए भोली जब एक घंटे तक निकले तो उनकी खोजबीन की गई। शनिवार की सुबह 11 बजे घर से पश्चिम 500 मीटर दूर एक गड्ढे के पास उनकी लाठी और गमछा मिली। पानी में खोजबीन करने पर रस्सी से बंधा शव मिला।