जदयू का अभियान, सीएम नीतीश के समक्ष रखा जाएगा पूरा ब्योरा
किसी शहर में मेरी कोई संपत्ति नहीं: आरसीपी

पटना, (अनमोल कुमार ) नालंदा के बाद अब देश-प्रदेश के बड़े शहरों से पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की संपत्ति के ब्योरे जुटाये जा रहे हैं। दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, पटना और इन शहरों के आसपास से आरसीपी की जमीन तथा अन्य संपत्तियों की खोज जदयू के कार्यकर्ता अभियान के तौर कर रहे है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि IAS रहते आरसीपी ने कोई लाभ तो नहीं लिया। इस पर आरसीपी ने कहा है कि किसी बड़े शहर में मेरी कोई संपत्ति नहीं है। जदयू सूत्रों से जानकारी मिली है कि इनकी संपत्ति के ब्यौरे की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही सामने आएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने का दावा करने वाली पार्टी जदयू की ओर से अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की संपत्तियों के ब्योरे को जुटाने को लेकर विभिन्न स्तर पर सक्रियता की सूचना मिल रही है। जदयू के सूत्रों के मुताबिक, अभी तो सिर्फ नालंदा जिले के दो प्रखंडों अस्थावां और इस्लामपुर का ही मामला सामने आया है। अब उनके पैतृक जिले से बाहर संपत्ति अर्जित करने की जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके तमाम साक्ष्य जुटाए जाने के बाद पार्टी के सबसे बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष उन ब्योरे को रखा जाएगा। इस काम में पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगा दिया गया है। वहीं, आरसीपी सिंह ने कहा है कि किसी बड़े शहर में मेरी संपत्ति नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कौन केंद्रीय मंत्री मिलेगा, जो दिल्ली से आकर अपने गांव में रहता है। केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मैं सीधे अपने गांव आया और तब से यहीं रह रहा हूं