कोरोना का दुष्प्रभाव भारत में अभी सतह पर दिख रहा है ।कुछ देशों में गहरे परिणाम सामने आने लगे हैं । अपने को दुनिया की बड़ी शक्ति कहने वाला अमेरिका घुटनों पर आ गया है। अप्रैल २०२० में ही २.०५ करोड़ अमेरिकियों को नौकरी गंवानी पड़ी। अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ कर १४.७ प्रतिशत हो गई है। अमेरिकी श्रम विभाग के अनुसार अकेले अप्रैल के बेरोजगारी के आंकड़ों ने अक्तूबर-२००९ में आई वैश्विक मंदी को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्ष १९२९ की महाबंदी के दौरान भी कुछ ऐसे ही हालात थे। १९३३ में अमेरिका में बेरोजगारी दर २५ प्रतिशत थी। हालांकि इस साल फरवरी में अमेरिका में बेरोजगारी दर ५० साल के न्यूनतम स्तर ३.५ प्रतिशत पर आ गई थी।
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (आइएलओ) ने दावा किया है कि मौजूदा दौर में दुनिया में हर पांच में से चार यानी ८० प्रतिशत मजदूर बेरोजगारी व भूख से प्रभावित हैं। दुनिया में ऐसे परिवारों की संख्या लगातार बढ़ रही है ये परिवार भुखमरी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन के चलते तंगहाल लोगों की संख्या में प्रतिदिन करोड़ों का इजाफा हो रहा है। आईएलओ का दावा है कि दुनिया में ऐसे मजदूरों की संख्या ३३० करोड़ है जो दो जून की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं१०६ करोड़ कामगारों के परिवारों के सिर पर इस बात का खतरा मंडरा रहा हैकिआगे रोजी-रोटी का क्या होगा ?
बेरोजगारी की मार यह मार सिर्फ निचले स्तर पर ही नहीं उच्च स्तर पर भी पड़ेगी। अमेरिका जैसे देशों में बेरोजगारी की दर वर्ष १९४० के स्तर पर पहुंच गई है। बीते छह सप्ताह के दौरान तीन लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार कोरोना संकट के चलते विभिन्न देशों में मई के पहले सप्ताह के दौरान बेरोजगारी की दर बढ़कर २७.११ प्रतिशत हो गई थी। जो मार्च मध्य तक ७ प्रतिशत से कम थी। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर सबसे अधिक २९.२२ प्रतिशत रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर २६.६९ प्रतिशत आंकी गई।
विश्व में एक बड़ा तबका ऐसा भी है जिसे कोरोना का डंक रोजगार पर पड़ता महसूस हो रहा है। ब्रिटिश रिसर्च कंपनी क्रार्सबी टेक्स्टर ग्रुप के सर्वे के दौरान ब्रिटेन में३१ प्रतिशत , आस्ट्रेलिया में३३ , अमेरिका में४१ , भारत में ५६ और हांगकांग में ७१ प्रतिशत लोगों को नौकरी जाने का डर सता रहा है। सर्वे के मुताबिक सबसे अधिक खतरा आईटी, निर्माण और मीडिया कंपनियों पर मंडरा रहा है।
रेटिंग एजेंसी ‘क्रिसिल’ के मुताबिक विमानन क्षेत्र के हालात सामान्य होने में दो साल लग सकते हैं। प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से इस क्षेत्र में करीब ७५ लाख नौकरियां खतरे में आ गई हैं। इससे जुड़े होटल, ट्रैवल, टैक्सी और अन्य रोजगारों पर संकट के बादल छाए हुए हैं।
अर्जेंटीना में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। कुल ४ करोड़ ४० लाख की आबादी में से एक तिहाई लोग गुरबत में जी रहे हैं। महामारी के पहले से ८० लाख लोग भोजन की गुहार लगा रहे थे। इनमें ३० लाख नए लोग और आ जुटे हैं। मिस्र में भी हालात खराब हो चुके हैं। आईएलओ का दावा है कि राजधानी काहिरा में ही दो करोड़ लोगों का रोजगार बंद हो चुका है।