रिपोर्ट – अनमोल कुमार
3 अगस्त 1916 का उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में देश प्रेम और रोमांटिक गाने दिखने वाले शकील बदायूनी का जन्म हुआ था l सिर्फ एक लाइन से उन्हें फिल्म मौका मिल गया l 1944 में दिल्ली से सरकारी नौकरी छोड़कर मुंबई चले गए वहां संगीतकार 9 साल से मिले अरुण के पूछने पर ‘ हमदर्द का अफसाना दुनिया को सुना देंगे ‘ लिखा नौशाद में फिल्म दर्द में मौका दे दिया इसके बाद दोनों ने 20 साल से ज्यादा समय तक साथ काम किया और मदर इंडिया मुग़ले ए आज़म जैसे कई फिल्मों में संगीत दिया । उन्हें 3 साल लगातार फिल्म फेयर अवार्ड मिला । 20 अप्रैल 1970 को मुंबई में इनका स्वर्गवास हो गया ।