देशनोक।नगर पालिका देशनोक के सभागार में अध्यक्ष महोदय श्री ओमप्रकाश मून्धड़ा की अध्यक्षता में गणत्रन्त दिवस 25 से 27.जनवरी तक मनाया जाने के संबंध में पोस्टर का विमोचन अध्यक्ष्य महोदय द्वारा किया गया इस अवसर अध्यक्ष महोदय के द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष गणत्रन्त दिवस 3 मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम किये जायेगें जिसमें नेता प्रतिपक्ष प्रिंयका चारण को कार्यक्रम समन्वक बनाया गया है और सभी कार्यक्रम उनकी देखरेख मे किये जायेगें। प्रतिपक्ष द्वारा बताया गया कि यह संास्कृति कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जायेगा जो कि अपने आपमें अद्वितीय होगा।
अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक खेल का आयोजन 26.01.2023 से 31.01.2023 प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है जिसमें कबडी,टेनीसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वालीबॉल,एथलेटिक्स, फुटबॉल,बास्केटबॉल खालों का आयोजना किया जाना है जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकगें। अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया है कि खिलाडियों का पंजीकरण ऑनलाईन पोर्टल rajolympic.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जायेगा।
उक्त सभा में नेताप्रतिपक्ष श्रीमति प्रिन्यका चारण, वरिष्ठ पार्षद श्री जगदीश शर्मा, श्री सहस्त्र किरण श्री मनोज सिंह, श्री आवड़ दान, व नगर पालिका कार्मिक मूलचन्द जोशी, सुरेन्द्र सिंह,दिनेश दान, रवि कुमार मोदी,अमरचन्द सांखला संदीप गणमान्य जगदीश दान, बद्रीनारायण व अन्य उपस्थिति हुऐं।