पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, सुशील अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,सुरेंद्र शर्मा,सीताराम अग्रवाल,विजय कुमार पीती,गोपीराम अग्रवाल,केदार अग्रवाल,अशोक प्रजापत,रामनारायण गोयल,विमल पारीक के सहयोग से बीकानेर के, वृंदावन एंक्लेव कॉलोनी ,वाटिका कॉलोनी,वैष्णो धाम के पीछे,उदासर रोड कूलर फैक्ट्री, खतूरिया कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती, सर्वोदय बस्ती, ऊन मंडी के सामने,ओर कृष्णा पेट्रोल पंप के पीछे, रामपुरा बस्ती,रविंद्र पब्लिक स्कूल के पास रेलवे लाइन पुलिया के सामने,बंगला नगर, करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया,इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र,सोहन कोठी के पीछे,नायको का मोहल्ला,छोटा रानीसर बास,सुजानदेसर,भीनासर,वाल्मीकि बस्ती,बान्द्रा बास,गोपेश्वर,खेतेश्वर बस्ती,किसमीदेसर, रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया,के अलावा कई क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को पैकिंग खाना वितरण कार्य किया जा रहा है।