बीकानेर, । पर्यावरण प्रेमी नरेश चुग के नेतृत्व में रविवार को नव वर्ष के प्रथम दिन पर लयाल पब्लिक स्कूल डायरेक्टर अंजू पोपली व सचिव विपिन पोपली द्वारा नागणेचीजी मंदिर परिसर में धार्मिक वृक्ष रुद्राक्ष सहित अनेक उपयोगी, खुशबूदार, छायादार व औषधिय पौधों का रोपण किया गया। पूर्व में देवी नागणेचीजी माता मंदिर में दर्शन कर सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना देवी से की गई। श्री चुग के नेतृत्व मे समय समय पर अभियान चलाकर नागणेचीजी मंदिर परिसर में अब तक सैकड़ों पौधे लगाए गए जिनमें कई पौधों ने वृक्ष का रूप ले लिया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि चुग,
पार्षद पुनीत शर्मा, डॉ.वी.के.मिश्रा, नागणेचीजी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह, उपाध्यक्ष भवानी सिंह, डॉ.अशोक ओझा, डॉ प्रज्ञा ओझा, डॉ .दीप्ति वाहल, राहुल जायसवाल, विजय माथुर, दिनेश तनेजा, बलविंदर सिंह यादव, जितेन्द्र कुमार गर्ग, विवेक दावड़ा, नरेन्द्र दूबे, अजीज बागवान,लियाकत अली व रमेश आदि ने पौधरोपण किया तथा एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और अधिकाधिक पौधरोपण की बीकानेर को हरा-भरा, नागणेचीजी मंदिर के सौन्दर्यकरण के संकल्प को दोहराया।