पटना,(रिपोर्ट अनमोल कुमार)।सिखों के पवित्र एवं प्रसिद्ध प्रकाश पर्व के मद्दे नजर पटना साहिब के तख्त हर मंदिर जी और बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में प्रकाशोउत्सव में देश विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा सहयोग एवं आपदा की आकस्मिकता के तहत पटना नागरिक सुरक्षा कोर ने भी मोर्चा संभाल रखा है ।
पटना सिविल डिफेंस के नियंत्रक सह पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दोनों गुरुद्वारा में 15 /15 की संख्या में 2 शिफ्टो में 30 स्वयंसेवक एवं वार्डन तैनात किए गए है।
पटना नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन सह मास्टर ट्रेनर श्याम नाथ सिंह और डिवीजन नंबर आठ के डिविजनल वार्डन सरदार मनोहर सिंह ने इसका कमान संभाल रखा है। स्वयंसेवक राजेश कुमार, अरुण कुमार ,रंजन कुमार ,हरिओम कुशवाहा, द्वारिका प्रसाद ,गौरी शंकर, प्रवीण प्रीतम, भवेश कुमार झा ,अमन कुमार और मदन मोहन प्रसाद इत्यादि मुस्तैदी एवम सक्रियता के साथ सिख संगत की सेवा में लगे रहते हैं।