बीकानेर।नागौरी लौहार समाज ब्लड सेवा समिति ने कोरोना काल मे इस दुनिया से रुखसत हुए उनके उपलक्ष में रक्तदान किया जिसमे 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

इकरामुदिन लौहार ने बताया हमारे नागौरी लौहार समाज मे इस दुनिया से रुखसत हुए उनकी याद में रविवार को यह ब्लड केम्प लगया गया
नागौरी लौहार अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन जी ने बताया कोरोना काल मे ब्लड डोनेशन नागौरी लौहार समाज ने किया था जब बीकानेर रेड जॉन में था ।

इकबाल नागौरी ने बताया आगे ब्लड डोनेशन का केम्प 2022 में जल्द ही लगाएंगे।

इस अवसर पर मोहम्मद इकबाल पोकन, मोहम्मद हुसैन नागौरी, इकबाल नागौरी, अकरम नागौरी, मोहम्मद सईद ,सबीर खाती, कुरबान भोजवत, साजिद बाड़े वाले, मोहम्मद अख्तर काका इरफान, सलमान खाती, इमरान इंजीनियर, मोहम्मद आरिफ़, सोहेल बाड़े वाले, कासिफ अली,सलाउद्दीन,उद्दीन लौहार , आकाश भाटी,श्याम लाल कुरबान लौहार, मुमताज शेख, रेखा मोदी,सीता रामावत,जैनुल आबेदीन, आदिल काका, मकसूद,चाँद मोहम्मद,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद आकिब आदि गणमान्य उपस्थिय रहे।

इस केम्प के दौरान डॉ प्रेम कुमार,डॉ मनोज कुमार rडॉकालु राम ने नागौरी लौहार समाज को स्म्रति चिन्ह मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।