नापासर पंचायत समिति ने मोर्चा संभाला - OmExpress

बीकानेर।भवानी आचार्य ( ओम एक्सप्रेस ब्यूरो) बीकानेर की पंचायत समिति की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का मोर्चो सम्भाला एक ग्राम पंचायत के प्रशासक एव ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य ने एव ग्राम पंचायत कार्मिक के कार्मिक पंचायत क्रमिक जगदीश शर्मा मोडाराम प्रभुराम कैलास कुमार गोयल ई मित्र संचालक रवि सुथार आदि का पूर्ण सहयोग रहा एव समाजिक संगठन नापासर संघर्ष समिति इत्यादि को साथ लेकर ग्राम पंचायत नापासर एक कस्बा है उसका मोर्चो संभाले बैठे एक ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य ने एव अपने स्तर पर मास्क उपलब्ध करवाकर ग्राम पंचायत में समस्त सफाई कर्मचारियों ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को अपने हाथों से पहना कर कहा कोरोना से डरेंगे नही इससे लड़ेंगे और शांतिपूर्ण रूप से लड़ेंगे तभी इस वायरस की कड़ी टूटेगी एव हम प्रदेश स्तर पर जीत कर देश की जीत में शामिल होंगे।

बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रो में बड़ी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत नापासर द्वरा ग्राम पंचायत में जनता कर्फ्यू के एलान पर ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य ग्राम पंचायतों के कार्मिको की ड्यूटी रेल्वे स्टेशन बस स्टैंड पर लगाई कोई भी बाहर से आने वाले व्यक्ति कोरोना से सकर्मित न हो उसके लिए स्क्रिनिग टेस्ट किया गया एव इसी के साथ ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य थानाधिकारी संदीप पुनिया हल्का पटवारी अशोक सियाग इत्यादि ने टीम गठित कर ग्राम पंचायत के लोगो से समझाइस की एव इसी के साथ ग्राम पंचायत के कार्मिको की ड्यूटी लगाकर हर आठ घण्टे के बाद किसी आंय की ड्यूटी लगाई और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने एव घर से बाहर न निकलने की अपील की साथ ही ग्राम विकास अधिकारी आचार्य ने कहा राज्य सरकार एव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से अपील की है ऐसी अपील को हम सब को मानकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बीमारी से लड़कर कोरोना को हराना है और एक दिन घर मे रहकर पुलिश एव मीडिया कर्मीयो डॉ.का हौसला अफजाई हेतु घर के छतों पर चढ़कर थालियां व तालिया बजाकर उनका हौसला अफजाई के साथ मनोबल बढ़ाये एव ग्राम पंचायत में कल तक पांच से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा न होए एव साथ ही आचार्य ने बताया अगर इस कोरोना की लड़ाई से हमे कुछ दिनों के लिए आगे और भी लड़ना पड़ सकता है जब तक ग्राम पंचायत कोई एलेउन्स या सूचना न करे तब तक आप समस्त अपने घरों में ही रहे एव साथ मे आप अपने साथी को समझाइस करे इसी के साथ ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य द्वरा बताया गया की नापासर संगर्ष समिति के युवाओ का भी अच्छा सहयोग रहा समाजिक कार्य मे काम करने वाली ग्राम पंचायत स्तर पर बनी ये संघर्ष समिति भी इस समय ग्राम पंचायत प्रशासन के साथ कंदे से कन्दा मिलाकर चलने का आह्वान किया है और संघर्ष समिति भी इस समय देश मे कोरोना वायरस जैसी ये महामारी है। इससे लड़ने को हर सम्भव तैयार है प्रशासनिक अद्धिकारियो ने नापासर को चपे चपे को छाना जिसमे ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य थानाधिकारी संदीप पुनिया एव पुलिश कर्मियों को साथ लेकर नापासर एक इंड्रस्टीज क्षेत्र है जहां चादरों की फैक्ट्री है।टाइल्स फेक्ट्री आइसक्रीम फेक्ट्री एव अन्य अनाजो के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को काम से हटाया एव फेक्ट्रीययो को बंद करवाया साथ ही थानाधिकारी द्वरा कहा गया ग्राम पंचायत स्तर पर जब तक एलौंसमेन्ट नही होता तब तक कोई मजदूर एव फैक्ट्रियों के मैनेजर एव मालिको से समझाइस करके फेक्ट्रियो को बंद रखने का कहा गया

ग्राम पंचायत में आई मास्क की कमी-नापासर ग्राम पंचायत मै अचानक जन कर्फ्यू का एलान कर दिया गया ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य द्वरा मास्क के लिये के लिये उच्च अद्धिकारियो ने आदेश भेजे मास्क पहने समस्त ग्राम पंचायत वासी ऐसे में नापासर में नही मिले मास्क बीकानेर में ग्राम विकास अधिकारी आचार्य द्वरा खरीदे गए जो कि ब्लेक रेट पर उपलब्ध हुए बीकानेर पी बी एम रॉड से मास्क एव हाथ के दस्ताने एव लिकीविड जो की एक मास्क की कीमत मात्र पांच रुपये थी वही मास्क एक खरीदने पर 30 रुपये रेट थी एव एक से ज्यादा खरीदे तो कुछ छूट मिली 500 की जगह दो सौ मास्क ही प्राप्त हुए एक मास्क की कीमत 18 रुपये से लिये एव ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी भागिरथ आचार्य ने बताया की ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत में प्रशासक एव ग्राम विकास अधिकारी दोनों का चार्ज होने पर क्या कर सकते थे और ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी द्वरा मेडिकल स्टोर से खरीदकर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासक होने के नाते अपने स्तर पर फ़ैसला लिया साथ ही ग्राम विकास अधिकारी द्वरा दूसरे दिन धारा 144 की पालना में पंचायत समिति विकास अधिकारी भोम सिंह इन्दा एव ग्राम विकास अधिकारी आचार्य थानाधिकारी संदीप पुनिया इत्यादि ने ग्राम पंचायत में निरीक्षण हेतु विकास अधिकारी इन्दा के साथ आचार्य एव बिश्नोई समस्त पूर्ण पंचायत वासियो से अपील की है दो से ज्यादा व्यक्ति एक जगह इकट्ठा ना हो जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकले एव अन्यथा घरों में ही रहे मास्क लगाकर घर से बाहर निकले बगेर मास्क के न निकले ऐसे में ग्राम पंचायत में कही कोई भी आयोजन है उसे टाले शादी या किसी पार्टी इत्यादि को अभी न करके आगे करे ऐसे में ग्राम विकास अधिकार भागिरथ आचार्य पल पल की रिपोर्ट लेकर कोई आयोजन करने वाले घर के मुखिया से समझाइस करके दो शादियों को रुकवाया ओर प्रशासक एव ग्राम विकास अधिकारी द्वरा धारा 144को देखते हुए ग्राम पंचायत के कार्मिको पहचान पत्र देकर पंचायत में आने जाने वालों पर निगरानी रखे अगर कोई बाहर से आता है तो उसकी सूचना तुरन्त प्रभाव से देवे जो की पंचायत में आने से पहले उसकी कोरोना स्क्रीन टेस्ट किया जा सके ऐसे में ग्राम पंचायत में प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वरा मोर्चो सम्भाल लिया गया है प्रशासक एव ग्राम विकास अधिकारी ने मोर्चो सम्भालते हुए बताया कि इसमें थानाधिकारी संदीप पुनिया ,ग्राम पंचायत के कार्मिको हल्का अशोक सियाग पटवारी इत्यादि सभी का कार्य सराहनीय है ऐसे में आई एस रियॉ केजरीवाल द्वरा भी ग्राम पंचायत की स्थिति फोन पर जानी और ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी ने बताया की नापासर में भी भामाशाहों से प्रशासन एव ग्राम पंचायत के प्रशासक एव ग्राम विकास अधिकारी ने कहा है भामाशाहों से राजकोष मे डालने के लिये कोई भी भामाशाह आगे आकर पहल करें और राजकोष में कोरोना से निपटने हेतु राज्य सरकार के कोश सहायता राशी भेजने की शुरूआत करे।

भागिरथ आचार्य प्रशासक एव ग्राम विकास अधिकारी- नापासर ग्राम पंचायत एक बडी ग्राम पंचायत है।ऐसे में कुछ फैक्ट्रियों में काम करने की सूचना पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोमसिंह इन्दा ने तत्काल प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी आचार्य को सूचित करते हुए नापासर पहुंचे साथ मे नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया एव पुलिस कॉन्स्टेबल को लेकर फेक्ट्रियो को तत्कालीन प्रभाव से मजदूरों को ओर फेक्ट्रियो के मुनिमो को समझाइश करके आईस फेक्ट्री चादर फेक्ट्री टाइल्स फेक्ट्रियो एव साथ बताया आगामी गणगौर उत्सव एव शादी समारोह रुकवाए तीन शादियां रुक चुकी एव एक शादी पटवारी एव थानाधिकारी को पंचायत समिति विकास अधिकारी भोमसिंह इन्दा को सूचना करने पर इन्दा ने थानाधिकारी को शादी विवाह इत्यादि है उन सभी को रोके एव अन्य कोई भी शादी विवाह जैसे कार्यक्रमो को रोकने के लिये ग्राम विकास अधिकारी ने बताया ग्राम पंचायत में कार्मिको को लगया गया एव भवनों इत्यादी को चेक करके ऊनसे लिखित में ले लिया गया है बाहर से आने वाले लोगो पर पूर्णतया ध्यान रखा गया एव ग्राम पंचायत के लोगो के सहयोग से शांति व्यस्था बनाई हुई है अभी तक किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस का पॉजिटिव व्यक्ति नही है नापासर ग्राम पंचायत में अगर कोई बाहर से आ रहा है तो वहाँ पंचायत के कार्मिको की ड्यटी पूर्ण तया लगाई हुई है।