– टीना सेकिया ने मेडिकल साइंस में अमेरिका में विशेष उपलब्धि हासिल कर भारत का नाम रोशन किया

बीकानेर।जोगणिया के बाले थावरिया से जुड़े समाजसेवी भामाशाह प्राणजीत सेकिया की पुत्री टीना सेकिया ने चिकित्सा क्षेत्र में अमेरिका(यूएसए)से विशेष उपलब्धि प्राप्त कर चिकित्सा क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया।टीना सेकिया की इस उपलब्धि पर देश को जाने माने एस्ट्रोलॉजी मुरली पारीक ने से किया परिवार को बधाई प्रेषित की।साथ ही खुशी के इस अवसर पर पारीक ने बधाई के तौर पर जरूरतमंदो को उपहार भी वितरित किये।मूक प्राणियों को आहार वितरण भी करवाया गया।गौरतलब है कि प्राण जीत सेकिया नोखा के जोगणियो का बाळा में बाबा छोटूनाथ जी महाराज की बरसी पर भंडारे का आयोजन करवाते हैं।

असम के विख्यात उद्योगपति प्राण जीत सेकिया लगातार इस धार्मिक स्थल पर आकर करोड़ो रूपये का धर्मादा कर रहे है।काली माई व बाबा छोटूनाथ जी महाराज की कृपा से उनकी पुत्री ने अमेरिका से विशेष शिक्षा चिकित्सा क्षेत्र में प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने के चलते मंहत दर्शननाथ जी महाराज,गिरिधारी पारीक, पहलाद मोहता,गौरीशंकर जोशी,गोपाल सोनी,सीताराम तिवाड़ी,गोपीकिशन तिवाड़ी,मनोज बिनावरा, रेवंत चांवरिया,बिरमाराम पंडित,हरिराम शर्मा,मनीष पारीक,धूड़ाराम जाट,लालचंद दम्माणी,भंवरलाल स्वामी,श्यामसुंदर रांकावत सहित नोखा वासियो ने खुशी प्रकट कर सेकिया परिवार को बधाई दी। साथ ही इस खुशी के मौके मानव व प्राणी सेवा के कार्यक्रम में सहयोग किया।मंदिर की गौ शाला में गुड़ खिलाया। ज्योतिषाचार्य मुरली पारीक के सानिध्य में यह पूण्य कार्यक्रम आयोजित किये गए।