

नोखा।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वधान में तेरापंथ महिला मंडल नोखा द्वारा शासन गौरव साध्वी श्री राजीमती जी के सान्निध्य में कार्यशाला “परचम केसरिया शक्ति का” आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीलम सेठिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या श्रीमती सारिका बागरेचा(मारवाड़ अचल प्रभारी) व श्री मती विनीता बेगानी की गरिमामय उपस्थिति रही।
शासन गौरव साध्वी श्री राजीमती अपने प्रेरणा पाथेय में कहा शासन माता साध्वी प्रमुखा ने तेरापंथ महिला मंडल को कितनी ऊंचाईयां दी है उसका साक्षात प्रमाण है। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल।हमारा जीवन सुख और शांति से कैसे बीते इसके बारे में बताया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीलम सेठिया ने संघ महानिदेशिका शासन माता असाधारण साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी को स्मरण करते हुए इस कार्यशाला के उद्देश्यों व आवश्यकताओं पर विस्तृत प्रकाश डाला व उपस्थित महिलाओं को समय के साथ चलते हुए अपने व्यक्तित्व व कर्तृत्व के द्वारा नई ऋचाएं लिखने की विशेष प्रेरणा दी तथा परिवार के पुरुषों के साथ व्यापारिक व वित्तीय जानकारियां साझा करने की जरुरतों से परिचित कराया! उन्होंने गणवेश के बारे में सारगर्भित जानकारी देते हुए उपस्थित महिलाओं को जागरूकता के साथ इसका पालन करने को कहा ।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल के प्रेरणा गीत से हुई । कन्या मण्डल ने महासती सरदारजी पर एक नाटिका प्रस्तुत की ।
तेरापंथ महिला मंडल नोखा अध्यक्ष मंजू देवी बैद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए महिलामण्डल व कन्यामण्डल द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी । तेरापंथ कन्यामण्डल संयोजिका पूजा लोढ़ा, तेरापंथ युवक परिषद के गोपाल लूणावत, तेरापंथ सभा मंत्री इन्द्रचंद बैद, जनसेविका सरोजदेवी मरोठी जोरावरपुरा महिलामण्डल की शकुंतला मरोठी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में वक्तव्य दिया
साध्वी श्री जी के मंगल पाठ से समापन इस कार्यक्रम का कुशल संयोजन जयश्री भुरा ने किया!आभार ज्ञापन मंत्री प्रीती मरोठी ने किया।समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करा इसे भव्यता व उच्चता प्नदान की।

