बीकानेर।नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई से राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले के सभी विधायकों के जन सुनवाई केंद्र में एक साथ विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से संवाद किया।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से संवाद के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, प्रधानमंत्री जी आपके किसी आग्रह को टालते नहीं है, आपने प्रवासी श्रमिकों को लाने की इजाजत मांगी उन्होने दे दी, आपने रेल मांगी उन्होने दे दी । अब आप और ज्यादा रेल मांगोगे तो जरूर देगें और मदर्स डे का हवाला देकर मांगोगे तो बिल्कुल भी मना नहीं करेगें। हजारों मां आपको व प्रधानमंत्रीजी को आशीर्वाद देगी । इसलिए जल्द से जल्द प्रवासी बंधुओं को अपने घर तक लाने का कार्य करें । इस हेतु निजी वाहन का विकल्प भरने वालों को तुरन्त स्वीकृति दिलाये, जहां बसे भेजनी है वहां बसों की स्वीकृति दिलाये ।
इसके अलावा बाॅर्डर के जिला कलेक्टरों को पाबन्द करें कि जो प्रवासी ई-पास लेकर राजस्थान आ रहे है उन्हे बाॅर्डर पर रोके नहीं और जरूरी ओपचारिकताओं के बाद उन्हे घर जाने दे ।
श्री बिश्नोई ने कहा आपने सुबोध अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है महाराष्ट्र में नोखा के 2203 प्रवासी तथा अकेले मुम्बई में नोखा के 946 प्रवासी है इसलिए एक ट्रेन मुम्बई से नोखा की चलवा दो जिससे नोखा के सभी प्रवासी घर आ सके । इसी प्रकार देा के सभी मुख्य शहरों से ट्रेने चलाकर व उनके फेरे बढ़ाकर नोखा व बीकानेर के प्रवासी बंधुओं को घर तक लाया जाए ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि कोरोना संकट के मुकाबले में जिस जुझारूपन से आप और प्रधानमंत्री जी लगे है उसमें सबसे बड़ा मददगार कोई साबित हुआ है तो वो हिन्दुस्तान का किसान और अन्नदाता है । उस किसान की पीड़ा आपके सामने रखना चाहूंगा *‘‘मैं किसान हूं, मुझे भरोसा है अपने जुनून पर, निगाहे लगी है आसमान के मानसून पर‘‘* मुख्यमंत्री जी, आसमान में मानसून तो नजर नहीं आ रहा है टिड्डियां जरूर नजर आ रही है इसलिए अब कोरोना और टिड्डी दोनो से मुकाबला करना है, ऐसे में मेरा आग्रह है जिस प्रकार केारोना का मुकाबला करने हेतु चिकित्सा विभाग में स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की है, उसी प्रकार टिड्डियों का मुकाबला करते हुए किसानों के हित में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर चुके कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारियों का तुरन्त पदस्थापन किया जाये और ये धरती पुत्र तो बिना वेतन के दो-चार महिने किसान हित में काम कर लेगें ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार ने किसान कल्याण कोष के लिए दो प्रतिशत कृषि जिन्सों पर चार्ज लगाया है, ये कतयी उचित नहीं है । सारे व्यापारी विरोध में है और प्रदेश की सभी मण्डियां बन्द है किसानों की फसल की तुलाई नहीं हो रही है किसान परेशान है । पड़ोस के प्रदेशो में टैक्स कम होने से दो नम्बर के व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा, सरकार की आय घटेगी । इसलिए इसको प्रदेश हित में तुरन्त वापस लिया जाए । और अगर आपको राजस्व एकत्र करना है तो शराब की बिक्री पर जितना चाहे कोरोना टैक्स लगा सकते है । जैसे 70 प्रतिशत के लगभग दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लगाया है । फिर भी शराब की दुकानों पर राशन की दुकानों से चार गुना ज्यादा लम्बी लाइनें लगी है और एक अजीब दर्शय देश ने पहली बार देखा है कि मातृ शक्ति को भी मजबूरन शराब की दुकानों पर लाईन में खड़ा होना पड़ा है । इसलिए मुख्यमंत्री जी यहां से जितना चाहे राजस्व एकत्र कर सकते है ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने कोरोना संकट के समय गौशालाओं को अनुदान की प्रथम व द्वितीय किस्त के रूप में सैंकड़ों करोड़ रूपये जारी किये जो एक सहरानीय कदम है ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी जादुगरी का जिक्र कर लू प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में सांसदों के सांसद कोष को दो साल के लिए रद्द कर दिया है । आपने विधायक निधि को दो साल तक चिकित्सा क्षेत्र में काम ले सकेगें । ये अच्छा कदम है हम इसका स्वागत करते है । परन्तु आपने वर्ष 2019-2020 के विधायक निधि के पैसे भी अपनी जादुगरी से इसमें शामिल कर लिए । माननीय कोई भी निर्णय भूतलक्षी प्रभाव में लागू नहीं होता, इसलिए इसमें बदलाव किया जाए ।
गर्मी का सिजन देखते हुए पेयजल की स्थिति को सुधारा जाये और मनरेगा में जिले में साठ हजार रोजगार दिये जा रहे है उनको बढ़ाकर एक लाख साठ हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जाए ।*नोखा विधायक बिहारी लाल बिशनोई से राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले के सभी विधायकों के साथ विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से संवाद किया।
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से संवाद के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि आज मदर्स डे है, मदर्स डे पर मुन्नवर राणा साहब को कोट करते हुए एक बात कहना चाहता हूं ‘‘उसके होंठों पर कभी बदुआ नहीं होती, बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती‘‘ इसलिए मुख्यमंत्री जी हजारों प्रवासी श्रमिक, मजदुर दुसरे प्रदेषों में है, उनकी मां आपसे, हम सब उम्मीद लगाए बैठी है, कि हमारे बेटों को घर तक लाये ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, प्रधानमंत्री जी आपके किसी आग्रह को टालते नहीं है, आपने प्रवासी श्रमिकों को लाने की इजाजत मांगी उन्होने दे दी, आपने रेल मांगी उन्होने दे दी । अब आप और ज्यादा रेल मांगोगे तो जरूर देगें और मदर्स डे का हवाला देकर मांगोगे तो बिल्कुल भी मना नहीं करेगें। हजारों मां आपको व प्रधानमंत्रीजी को आशीर्वाद देगी । इसलिए जल्द से जल्द प्रवासी बंधुओं को अपने घर तक लाने का कार्य करें । इस हेतु निजी वाहन का विकल्प भरने वालों को तुरन्त स्वीकृति दिलाये, जहां बसे भेजनी है वहां बसों की स्वीकृति दिलाये ।
इसके अलावा बाॅर्डर के जिला कलेक्टरों को पाबन्द करें कि जो प्रवासी ई-पास लेकर राजस्थान आ रहे है उन्हे बाॅर्डर पर रोके नहीं और जरूरी ओपचारिकताओं के बाद उन्हे घर जाने दे ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि अजमेर से कोलकाता ट्रेन गई हमने भी नोडल अधिकारी व कोलकाता कलेक्टर को नोखा के 522 प्रवासी बंधुओं की सूची भेजी लेकिन ट्रेन खाली आई उसमें आराम से 1200 प्रवासी बंधुओं को ला सकते थे ।
श्री बिश्नोई ने कहा आपने सुबोध अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है महाराष्ट्र में नोखा के 2203 प्रवासी तथा अकेले मुम्बई में नोखा के 946 प्रवासी है इसलिए एक ट्रेन मुम्बई से नोखा की चलवा दो जिससे नोखा के सभी प्रवासी घर आ सके । इसी प्रकार देा के सभी मुख्य शहरों से ट्रेने चलाकर व उनके फेरे बढ़ाकर नोखा व बीकानेर के प्रवासी बंधुओं को घर तक लाया जाए ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि कोरोना संकट के मुकाबले में जिस जुझारूपन से आप और प्रधानमंत्री जी लगे है उसमें सबसे बड़ा मददगार कोई साबित हुआ है तो वो हिन्दुस्तान का किसान और अन्नदाता है । उस किसान की पीड़ा आपके सामने रखना चाहूंगा *‘‘मैं किसान हूं, मुझे भरोसा है अपने जुनून पर, निगाहे लगी है आसमान के मानसून पर‘‘* मुख्यमंत्री जी, आसमान में मानसून तो नजर नहीं आ रहा है टिड्डियां जरूर नजर आ रही है इसलिए अब कोरोना और टिड्डी दोनो से मुकाबला करना है, ऐसे में मेरा आग्रह है जिस प्रकार केारोना का मुकाबला करने हेतु चिकित्सा विभाग में स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की है, उसी प्रकार टिड्डियों का मुकाबला करते हुए किसानों के हित में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर चुके कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारियों का तुरन्त पदस्थापन किया जाये और ये धरती पुत्र तो बिना वेतन के दो-चार महिने किसान हित में काम कर लेगें ।
श्री बिश्नोई ने कहा मुख्यमंत्री जी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारन्टी अभियान (एनएफएसए) में जो परिवार नहीं जुड़ा हुआ है कोरोना संकट को देखते हुए सभी को इसमें जोड़ते हुए राशन दिया जाए और इस हेतु आप प्रधानमंत्री जी से चर्चा करें ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार ने किसान कल्याण कोष के लिए दो प्रतिशत कृषि जिन्सों पर चार्ज लगाया है, ये कतयी उचित नहीं है । सारे व्यापारी विरोध में है और प्रदेश की सभी मण्डियां बन्द है किसानों की फसल की तुलाई नहीं हो रही है किसान परेशान है । पड़ोस के प्रदेशो में टैक्स कम होने से दो नम्बर के व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा, सरकार की आय घटेगी । इसलिए इसको प्रदेश हित में तुरन्त वापस लिया जाए । और अगर आपको राजस्व एकत्र करना है तो शराब की बिक्री पर जितना चाहे कोरोना टैक्स लगा सकते है । जैसे 70 प्रतिशत के लगभग दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लगाया है । फिर भी शराब की दुकानों पर राशन की दुकानों से चार गुना ज्यादा लम्बी लाइनें लगी है और एक अजीब दर्शय देश ने पहली बार देखा है कि मातृ शक्ति को भी मजबूरन शराब की दुकानों पर लाईन में खड़ा होना पड़ा है । इसलिए मुख्यमंत्री जी यहां से जितना चाहे राजस्व एकत्र कर सकते है ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने कोरोना संकट के समय गौशालाओं को अनुदान की प्रथम व द्वितीय किस्त के रूप में सैंकड़ों करोड़ रूपये जारी किये जो एक सहरानीय कदम है ।
मुख्यमंत्री जी बीकानेर जिले में लाॅक-डाउन के बाद प्राइवेट डेयरियों ने दुध लेना बंद कर दिया है अब केवल मात्र काॅपरेटिव क्षेत्र की डेयरी उरमूल बीकानेर ही दुध ले रही है, उरमूल डेयरी का दुध कलेक्शन कोरोना से पहले साठ हजार लीटर प्रतिदिन था अब बढ़कर दुगने से भी ज्यादा एक लाख बीस हजार लीटर प्रतिदिन हो गया है और छः सप्ताह से भी ज्यादा समय हो गया है कि उरमूल अपने दुध उत्पादकों को भुगतान नहीं कर पाई है । जबकि एक सप्ताह से भुगतान करने का नियम है । लाॅक-डाउन की वजह से दुध की खप्त बहुत कम रह गई है । इसलिए उरमूल को दुध पाउडर व घी बनाकर स्टोर करना पड़ रहा है । मुख्यमंत्री जी सरकार को चाहिए कि इस मिल्क पाउडर और घी को रहन रखकर उरमूल को कार्यशील पूंजी के रूप में कम से कम बीस करोड़ रूपयों का भुगतान करना चाहिए ताकि पशुपालकों को समय पर दुध का पैसा मिल सके ।
श्री बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी जादुगरी का जिक्र कर लू प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में सांसदों के सांसद कोष को दो साल के लिए रद्द कर दिया है । आपने विधायक निधि को दो साल तक चिकित्सा क्षेत्र में काम ले सकेगें । ये अच्छा कदम है हम इसका स्वागत करते है । परन्तु आपने वर्ष 2019-2020 के विधायक निधि के पैसे भी अपनी जादुगरी से इसमें शामिल कर लिए । माननीय कोई भी निर्णय भूतलक्षी प्रभाव में लागू नहीं होता, इसलिए इसमें बदलाव किया जाए ।
गर्मी का सिजन देखते हुए पेयजल की स्थिति को सुधारा जाये और मनरेगा में जिले में साठ हजार रोजगार दिये जा रहे है उनको बढ़ाकर एक लाख साठ हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जाए ।