– बड़ी दादी श्रीमती हीरादेवी और श्रीमती सन्तोषदेवी केवलचंद जी टाक चढ़े सवर्ण निसरनी
बीकानेर। ओम एक्सप्रेस के प्रबंध सम्पादक पत्रकार ओम दैया – श्रीमती राजकुमारी के पौत्र का नामकरण संस्कार थाली बजाने की रस्म व सवर्ण निसरनी का आयोजन दफ़्तरी गली आचार्य चौक बड़े बाज़ार में समारोह आयोजित हुवा।
इस अवसर सवर्ण निसरनी आरोहण में श्रीमती हीरा देवी – धर्मपत्नी स्व .हरिनारायण जी दैया के साथ श्रीमती सन्तोष – केवलचंद जी टाक को सवर्ण लिसरणी चढ़ा कर परम्परा का निर्वाह किया गया। बतादे 29 अक्टूबर को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जागृति – नितिन दैया के पुत्र का जन्म हुआ था। ननिहाल पक्ष श्रीमती सुशीला देवी -मुकेश तंवर के घर पवन पूरी मासवे के साथ थाली बजाने की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर परिवार के साथ मित्रो ने कुंवर को आशीर्वाद दिया।