कोरोना से उपजी आपदा को लेकर दुनिया की दो बड़ी शक्तियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं । विश्व स्वास्थ्य सन्गठन भी घेरे में हैं । निजात के प्रयोग जो लॉक डाउन के रूप में हुए उनसे समस्या का निदान भले ही न निकला हो, पर ये तो प्रमाणित हो गया,इस आपदा से निजात के सूत्र भारतीय जीवन पद्धति और दर्शन में छिपे हैं । यह बात सत्य के एकदम नजदीक है कि भारतीय ग्रन्थों में वर्णित भारत की जीवन पद्धति दुनिया को इस आपदा से निजात दिला सकती है, लेकिन बदले में दुनिया को स्वार्थ और आकंठ भौतिकवादी सुख को छोड़ना होगा। इस पद्धति के पहला पायदान वर्तमान भारतीय शैली में बदलाव से शुरू करना होगा । अभी भारत भी भारत की प्राचीन शैली और वर्तमान आवश्यकता के बीच तालमेल नहीं बैठा पा रहा है ।
सब जानते हैं, पश्चिमी देशों की संस्कृति भारत की तरह प्रकृति से नहीं जुड़ी हुई है। भारत में तो प्रकृति को आपसी रिश्तों से जोड़कर देखा गया है, इससे सोचने का तरीका भी बदल जाता है।पश्चिमी दुनिया की संस्कृति में प्रकृति संसाधन मात्र है। भारतीय शास्त्र पेड़, पौधों, पुष्पों, पहाड़, पशु-पक्षियों, जंगली-जानवरों, नदियां, यहां तक कि पत्थर को भी पूज्य मानते हैं ।कालिदास पर्यावरण संरक्षण के विचार को मेघदूत तथा अभिज्ञान शाकुंतलम में दर्शाते हैं । रामायण तथा अन्य धार्मिक ग्रंथों, उपनिषद वन, नदी, जीव-जंतु, पशु-पक्षियों की प्रशंसा से भरे हैं,ऐतरेयोपनिषद के अनुसार, ब्रह्मांड का निर्माण पांच तत्वों पृथ्वी, वायु, आकाश, जल एवं अग्नि से हुआ है।इन्हीं पांच तत्वों में असंतुलन ही सूनामी, ग्लोबल वार्मिंग, भूस्खलन, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाएं हैं।
जब प्रवृत्ति लूट-खसोट की हो, तो प्रकृति का शोषण स्वाभाविक है, जो पिछले कई दशकों से हो रहा है। वर्तमान संकट महज प्राकृतिक संकट नहीं है, बल्कि मानवजनित है।इस महामारी ने पूंजीवादी और समाजवादी विश्व व्यवस्था के राजनीतिक और आर्थिक तंत्र पर सवाल खड़ा कर दिया है।
वर्तमान पूंजीवादी और समाजवादी मॉडल ने किसी तीसरे को पनपने की गुंजाइश ही नहीं छोड़ी। एक ने राज्य को अभूतपूर्व शक्ति प्रदान कर दी और दूसरे ने राज्य को एक बीमारी के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया।चूंकि, भारत का राजनीतिक आधार लोकतांत्रिक था, इसलिए बहुत कुछ अमेरिका की आर्थिक सोच से जुड़ गया।जिस ग्राम स्वराज को शक्ति देकर रामराज्य की बात गांधी जी ने की थी, उसे समाप्त कर दिया गया।गांव की रोजगार व्यवस्था टूटकर शहरों की दौड़ में शामिल हो गयी।लाखों लोग मजदूर बनकर महानगरों में आ गये।पर्यावरण के न्यूनतम मानक को भी ध्वस्त कर दिया गया।
गांधी जी ने कहा था कि भारत कभी भी अंग्रेजों के आर्थिक ढांचे का अनुसरण नहीं करेगा। क्योंकि उसके लिए भारत को पृथ्वी जैसे तीन ग्रहों की जरूरत पड़ेगी| लेकिन, गांधी जी की बातें केवल उपदेश बनकर रह गयीं।आज माहमारी ने भौतिकवादी सोच पर आघात किया है, तो प्रश्न उठना स्वाभाविक है। हम कहाँ है ?
*