14 जून का मौसम उम्मीद से कम बारिश की गतिविधियां वाला रहा, छोटे पैमाने पर ही कुछ बारिश की गतिविधियां उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी हरियाणा के हिस्सों में आज सुबह तक देखने को मिली है।
•लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पाकिस्तान और लगते पंजाब पर मौजूद है, अभी सुबह 15 जून, 9:30 बजे के विश्लेषण अनुसार मुल्तान और फैसलाबाद के बीच तीव्र गरज चमक के बादल बन रहे है जो दोपहर 12 बजे के बाद से उत्तरी/पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण पश्चिमी पंजाब के हिस्सों को प्रभावित कर सकते है, शाम से रात के बीच पश्चिमी हरियाणा के हिस्सों में भी बादल दस्तक दे सकते है।

– आज दोपहर से रात के बीच इन इलाकों में आंधी/तेज़ हवा, हल्की से मध्यम और कुछ जगह तेज़ बारिश की संभावना बन रही है:*

– राजस्थान: श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, घड़साना, रायसिंहनगर, रावला, सूरतगढ़, पीलीबंगा, खाजूवाला, बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी, तारानगर, संगरिया, चूरू, नोहर, पिलानी, झुंझनु, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, अजमेर, जैसलमेर, पोखरण, सुजानगढ़

– पंजाब: फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, अबोहर*

– हरियाणा: सिरसा, ऐलनाबाद, रानिया, फतेहाबाद, हिसार, आदमपुर, अग्रोहा, बरवाला, हंसी, सिवानी, भिवानी, तोशाम, चरखी दादरी, लोहारू, महेंद्रगढ़, नारनौल।*

•रात से ही केंद्रीय हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर तक बादलों का आना शुरू हो सकता है कुछ इलाकों में बरसात भी हो सकती है।

•16 जून की अल सुबह से दोपहर के बीच भी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बरसात की गतिविधियां जारी रहेगी, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में ज्यादा बड़े पैमाने पर बरसात की संभावना नहीं बन रही केवल कुछ हिस्सों में ही संभव है।

•16 – 17 जून के बीच राजस्थान के भी विभिन्न इलाकों में बिखरे तौर पर पश्चिमी विक्षोभ की बरसात सक्रीय रहेगी।*

यह अभी के अनुसार का विश्लेषण है की किस प्रकार और कौनसे इलाकों में बादलों के बढ़ने की संभावना है, लेकिन जब असल में बादल जब बन कर इलाकों को प्रभावित करना शुरू कर देंगे तो रडार द्वारा ट्रैक करके बेहतर जिलवारा तात्कालिक पूर्वानुमान जारी कर जानकारी देंगे।