-अक्षम बना हुआ है पीबीएम अस्पताल का सुरक्षा अधिकारी फर्जी फिट का दिया सर्टिफिकेट।
-अस्पताल सुरक्षा लगा सात से आठ फौजी लेकिन भुगतान उठा रहे 24 फौजी का..
-पीबीएम सुरक्षा अधिकारी पर कार्यवाही करने से हिचकिचा रही पीबीएम और मेडिकल कॉलेज प्रशासन।
बीकानेर-ओमएक्सप्रेस न्यूज-बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल में कार्यरत अक्षम नाकाम लापरवाह सुरक्षा अधिकारी जिसकी कई बार शिकायत के वाबजूद कोई कार्यवाही नही हुई है।क्योंकि यह अधिकारी चापलूसी करते हुए पीबीएम अस्पताल को चुना लगाने पर तुला है। जानकर सूत्रों के अनुसार सुरक्षा अधिकारी को पीबीएम अस्पताल में 24 रिटायर फौजी लगाने के लिए है।जबकि सुरक्षा में मगर सात से आठ फौजी लगे है लेकिन 24 का भुगतान उठा रहे हैं। वही पीबीएम अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग व धूम्रपान परवान पर है।चाय बेचने वाले लोगों को सुरक्षा अधिकारी चाय बेचने हेतु अस्पताल में वार्ड विभाग में खुद भेज रहें हैं।ऐसी चीजों को खत्म करने की जगह कुछ लालच में यह नाकाम लापरवाह सुरक्षा अधिकारी पनाह दे रहे हैं और मेडिकल कॉलेज पीबीएम प्रशासन मौन बैठा कब तक ऐसे अक्षम सुरक्षा अधिकारी के हाथों पीबीएम अस्पताल का भट्टा बिठाते रहेंगे और सुरक्षा बदहाल बनाते रहेंगे।
पीबीएम अस्पताल में पार्किंग स्टेंड पर बिस्तर किराए पर देने का देखा गया यह बिस्तर कितने लोग इस्तेमाल करते हैं इसका कोई पता नहीं जिसकी सुचना पीबीएम अधीक्षक महोदय को दी गई है।मगर आज फिर वही नजारा पीबीएम अस्पताल में देखा गया पार्किंग स्टेंड पर बिस्तर किराए पर देने का कार्य जारी रहा अब यह सवाल उठता है कि पीबीएम अधीक्षक को सुचना देने के बाद भी ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही हुई जो बिस्तर किराए पर देते हैं।
सवाल यह कि क्या पीबीएम अधीक्षक महोदय लापरवाह है या नाकाम लापरवाह कमिशन खौर सुरक्षा अधिकारी जो पीबीएम अस्पताल में बिस्तर किराए देने वाले लोगों को पनाह दे रहे हैं। बता दें की कोरोनावायरस जैसी महामारी पुरे देश और विदेश मैं चल रही है और बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में बिस्तर किराए पर धड़ल्ले से दिए जा रहे है।जिन पर कितने लोग सोते है उठते हैं बैठते हैं वही बिस्तर कुछ रुपए के लालच में किराए दिए जा रहे है।जनाना विभाग मर्दाना विभाग आपातकालीन विभाग के सामने इस कोरोनावायरस जैसी महामारी की चैन को कोन तोड़ेगा जब पीबीएम अस्पताल का लापरवाह कमिशन खौर नाकाम प्रशासन और सुरक्षा अधिकारी नाकामी दिखाते हुए इस महामारी में अस्पताल परिसर में पार्किंग स्टेंड खोल रहे हैं बिस्तर किराए पर दे रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है? बतादे पूर्व पीबीएम अधीक्षक पीके बैरवाल की इसी लापरवाही नाकामी के कारण पीबीएम अधीक्षक पद की कुर्सी गंवानी पड़ी आज वही हालत है।इस बदहाल पीबीएम अस्पताल की नाकाम लापरवाह कमिशन खौर सुरक्षा अधिकारी और पीबीएम प्रशासन के कारण आज पार्किंग स्टेंड खुले बिस्तर किराए पर मास्क सेनेटाइजर बिना घूमते है।